संवाददाता, पटना सीबीएसइ से शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए संबद्धता लेने, संबद्धता के विस्तार और अपग्रेडेशन, दो पालियां चलाने की अनुमति, अतिरिक्त विषय शुरू करने, स्कूल के नाम में बदलाव समेत अन्य श्रेणियों के लिए स्कूल 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे. बोर्ड ने आगामी सत्र के लिए विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत संबद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को खोल दिया है. इसके लिए स्कूलों को आवेदन करते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका ऑनलाइन एफिलिएटेड स्कूल इंफॉर्मेशन सिस्टम (ओएसआइएस) डेटा सही ढंग से अपडेट हो. स्कूलों को बोर्ड के सरस पोर्टल पर संबद्धता, स्विच ओवर, अपग्रेडेशन विस्तार के लिए आवेदन करना होगा. इसके अलावा स्कूलों को वेबसाइट पर निर्धारित दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है. आवेदन करने के इच्छुक सभी स्कूलों को स्कूल क्वालिटी एसेसमेंट एंड एश्योरेंस फ्रेमवर्क (एसक्यूएएएफ) को पूरा करना होगा. अतिरिक्त विषय की शुरुआत (गैर-विज्ञान) विषय के लिए स्वीकृति चाहने वाले स्कूलों को ओएसआइएस पोर्टल में डेटा अपडेट करना होगा. इसके साथ ही बोर्ड के मानदंडों के अनुसार विषय की पेशकश करनी होगी. जिन स्कूलों का विस्तार लंबे समय से लंबित है, उन्हें पहले विस्तार के लिए आवेदन करना होगा, उसके बाद ही उन्हें किसी अन्य श्रेणी के तहत आवेदन करने की अनुमति दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है