Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के बीच वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को लेकर मचे सियासी और पारिवारिक घमासान के बीच पहली बार अनुष्का के भाई आकाश यादव ने चुप्पी तोड़ी है. पत्रकारों से बातचीत में आकाश ने कहा कि यह पूरा मामला दो एडल्ट लोगों का निजी मामला है और इसे सोशल मीडिया पर उछालना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा, “तेज प्रताप जी और अनुष्का दोनों समझदार हैं. यदि दोनों आपस में बातचीत कर इसका हल निकालें तो बेहतर होगा. यह उनकी ज़िंदगी से जुड़ा मामला है और इसे उसी रूप में देखा जाना चाहिए.”
“हम बहन के फैसले के साथ खड़े हैं”
आकाश यादव ने अपनी बहन अनुष्का का बचाव करते हुए कहा, “अनुष्का हमारी छोटी बहन है. जो भी निर्णय वह लेगी, हम एक बड़े भाई के तौर पर उसके साथ हैं. उसका भविष्य हमारे लिए सबसे अहम है.”
उन्होंने कहा कि शादी हुई या नहीं, यह दोनों के बीच का विषय है. “हम भी सारी जानकारी सोशल मीडिया से ही जान रहे हैं. कई बातें निजी हैं, जिन्हें सार्वजनिक करने का कोई औचित्य नहीं है.”
तेजप्रताप को पार्टी से निकालने का विरोध
राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर करने पर आकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या तेजप्रताप ने कोई अपराध किया है? “क्या उन्होंने किसी का रेप किया? अगर नहीं, तो उन्हें पार्टी से निकालना सही नहीं था.”
“हमारे ऊपर भी लगाए गए झूठे आरोप”
आकाश ने खुद पर लगे ट्रांसफर-पोस्टिंग और करोड़ों की कमाई के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा, “मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए गए कि मैंने तेजप्रताप और ऐश्वर्या का तलाक करवाया. जबकि सच्चाई यह है कि तलाक वाले दिन मैं खुद तेजप्रताप के घर गया था.” उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों ने उनके परिवार को तोड़ा, वही अब लालू यादव के करीबी बनकर बैठे हैं.
“मामला और न बढ़े, यही सही समय है”
आकाश यादव ने अपील की कि इस विवाद को अब यहीं रोका जाए. “दो परिवारों की इज्जत दांव पर लगी है. यह कोई फिल्म नहीं चल रही. इसे सुलझाने की पहल लालू यादव जी को करनी चाहिए. यदि अब हल नहीं निकाला गया, तो यह विवाद और गहराएगा.”
Also Read: पीएम मोदी बिहार को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात, पटना में भव्य स्वागत की तैयारी