24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाेरिंग राेड फायरिंग मामले में एक और आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

बोरिंग कैनाल रोड में पहलवान मार्केट के समीप आठ राउंड फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी शानू राज ने शनिवार को सिविल काेर्ट में सरेंडर कर दिया.

संवाददाता, पटना बोरिंग कैनाल रोड में पहलवान मार्केट के समीप आठ राउंड फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी शानू राज ने शनिवार को सिविल काेर्ट में सरेंडर कर दिया. शानू राज सब्जीबाग का रहने वाला है. इसके साथ ही पुलिस टीम ने फायरिंग के दौरान उपयोग में लायी गयी बिना नंबर की स्कॉर्पियो काे वाराणसी से बरामद कर लिया. इसे वाराणसी स्टेशन पर पार्किंग में लगाने के बाद रोहित उर्फ अल्टर, शानू राज व शिबू ट्रेन से पटना आ गये थे. स्कॉर्पियो शिबू की मां के नाम से है. जबकि शानू के पिता हार्डवेयर कारोबारी हैं. फायरिंग के मामले में राेहित उर्फ अल्टर और शिबू ने शुक्रवार काे सरेंडर कर दिया था. जबकि इस मामले में एक नाबालिग सहित दो को पुलिस ने पकड़ा था. इन लोगों ने 24 मई को श्रीकृष्णापुरी थाने के पहलवान मार्केट के सामने करीब आठ राउंड फायरिंग की थी. पुलिस अब रोहित उर्फ अल्टर, शानू, शिबू और आशीष को रिमांड पर लेकर आमने-सामने पूछताछ करेगी. पुलिस खोजने लगी थी तो स्कॉर्पियो से ही भाग गये थे दिल्ली और पंजाब 24 मई को फायरिंग के बाद पुलिस ने जब इन सभी को खोजना शुरू किया तो ये लोग स्कॉर्पियो से पहले महेंद्रू पहुंचे और वहां रजिस्ट्रेशन नंबर लगाने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली और फिर पंजाब चले गये थे. इसी बीच पुलिस ने जब इनकी पहचान कर छापेमारी शुरू की तो इन्हें जानकारी मिल गयी. साथ ही यह भी जानकारी मिल गयी कि उनके खिलाफ वारंट, इश्तेहार लिया जा चुका है और जल्द ही पुलिस इनकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती कर लेगी. पुलिस दबिश के बाद इन लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel