9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंजू बनीं पटना जिला परिषद की अध्यक्ष, स्तुति ने किया चुनाव का बहिष्कार

पटना जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को हुए चुनाव में अंजू देवी ने रेहाना परवीन को 28 वोटों से हरा दिया़ वहीं, निवर्तमान अध्यक्ष कुमारी स्तुति गुप्ता और शिव कुमार ने चुनाव का बहिष्कार किया.

संवाददाता,पटना : पटना जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर अंजू देवी निर्वाचित हुई हैं. बुधवार को कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में हुए मतदान में उन्हें 33 सदस्यों का समर्थन मिला, जबकि विरोधी गुट की उम्मीदवार रेहाना परवीन को सिर्फ पांच वोट मिले. एक वोट रद्द हुआ. बैठक में कुल 41 सदस्य शामिल हुए, जिनमें दो सदस्य निवर्तमान अध्यक्ष कुमारी स्तुति गुप्ता व शिव कुमार सिंह ने चुनाव का बहिष्कार किया. चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अंजू देवी को प्रमाण पत्र दिया और शपथ दिलायी. अंजू देवी क्षेत्र संख्या 33 फतुहा और रेहाना परवीन क्षेत्र संख्या 38 अथमलगोला से सदस्य हैं.

स्तुति ने अंजू पर लगाया गबन का आरोप

वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले कुमारी स्तुति गुप्ता ने अंजू देवी पर वित्तीय गबन का आरोप लगाया और पंचायती राज अधिनियम 70 (5) के तहत चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की बात कहते हुए सभागार से निकल गयीं. पटना जिला परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 44 है. बैठक में तीन सदस्य शामिल नहीं हुए. चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट भवन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. चुनाव को लेकर आनेवाले सदस्यों को छज्जूबाग मुहाने के पास ही वाहन छोड़ कर आना पड़ा. चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक उपस्थित थे.

देर से आने पर सविता देवी को नहीं मिला प्रवेश

जिला परिषद अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में देर से आने पर क्षेत्र संख्या 21 मसौढ़ी से सदस्य सविता देवी को प्रवेश नहीं मिला. सुबह 10:30 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. सदस्यों को सुबह 11:30 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गयी थी. लेकिन, सविता देवी सुबह 11:38 बजे पहुंचीं. इसलिए उन्हें बैठक में शामिल नहीं होने दिया गया. वहीं, बैठक में क्षेत्र संख्या तीन दानापुर से सदस्य संजू देवी और क्षेत्र संख्या सात बिहटा से सदस्य संजय कुमार नहीं पहुंचे. तय समय तक 41 सदस्य पहुंचे थे, जिनमें 39 ने मतदान में भाग लिया़ चुनाव प्रक्रिया दोपहर एक बजे संपन्न हुआ.

स्तुति ने सुप्रीम कोर्ट में दायर कर रखा है याचिका

निवर्तमान अध्यक्ष कुमारी स्तुति गुप्ता ने चुनाव नहीं लड़ा. कुमारी स्तुति ने अपने खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई बैठक में सदस्यों का कोरम पूरा नहीं होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर 29 जुलाई को सुनवाई होनी है. कुमारी स्तुति गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि महिला सदस्यों के पतियों को बंधक बनाया गया है. वहीं सदस्य शिव कुमार सिंह ने कहा कि सदस्यों को बंधक बनाये जाने की पहले जांच होनी चाहिए. इसके बाद चुनाव होना चाहिए.

सदस्यों के साथ मिल कर काम करूंगी

चुनाव जीतने के बाद अंजू देवी के समर्थकों ने खुशी व्यक्त की. धारा 144 लागू हाने के कारण परिसर से बाहर समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाये. अंजू देवी ने कहा कि सभी सदस्यों के साथ मिल कर विकास का काम करूंगी. पहले सब काम ठप हो गये थे. बहुत सारे काम लंबित हैं. उन्हें पूरा किया जायेगा. महिला सदस्यों के पतियों को बंधक बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हारनेवाले ही इस तरह के आरोप लगाते हैं. यह सरासर गलत है. सदस्यों का भरपूर समर्थन मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel