बाढ़ अस्पताल का मामला
संवाददाता, पटना
बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में बीते शनिवार को भर्ती पंडारक की एक महिला को एक्सपायर्ड स्लाइन चढ़ाने के मामले को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है. मामला सामने आने के बाद पटना जिले के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी समेत अन्य जिम्मेदार नर्स व कर्मियों को लिखित में स्पष्टीकरण देते हुए जवाब मांगा है. सिविल सर्जन डॉ सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है. जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. यहां बता दे कि बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में यह मामला उस समय उजागर हुआ, जब महिला के परिजनों की नजर स्लाइन वाटर की बोतल पर पड़ी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया. हद तो उस समय हो गया जब परिजन इसकी शिकायत करने अस्पताल प्रशासन के पास पहुंचे तो उन्होंने फटकार लगा कर भगा दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय बाढ़ थाना पुलिस से की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिला का नाम कंचन देवी है. अन्य मरीजों ने भी आरोप लगाया कि एक्सपायर्ड स्लाइन चढ़ाने ने शिकायत की थी. जांच के दौरान पाया जा चुका है कि एक कार्टन के ऊपर एक्सपायरी का समय 2026 था, जबकि अंदर में बोतल पर एक्सपायरी का समय फरवरी 2025 था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है