19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Express: यात्रीगण ध्यान दे, 22 सितंबर से सहरसा-झंझारपुर रूट पर दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानें किराया

Amrit Bharat Express: उत्तर बिहार से पंजाब की दूरी अब और आसान होने जा रही है. लंबी यात्राओं में आराम, आधुनिक सुविधाएं और सस्ता किराया—इन सबके साथ अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू होने वाला है.

Amrit Bharat Express: सहरसा से अमृतसर तक अब सफर का अनुभव बदल जाएगा. भारतीय रेलवे 22 सितंबर से इस मार्ग पर अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू करने जा रहा है. यह ट्रेन झंझारपुर और सीतामढ़ी होते हुए पंजाब के अमृतसर तक जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर को उद्घाटन के बाद अब इसका नियमित संचालन यात्रियों के लिए सौगात बनकर आ रहा है. टिकट बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और यात्रियों में इसे लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

सहरसा से अमृतसर तक आसान सफर

अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से उत्तर बिहार से पंजाब की यात्रा पहले से आसान और सस्ती हो जाएगी. यह ट्रेन सहरसा से अमृतसर तक का लंबा रास्ता तय करेगी और रास्ते में कई प्रमुख जंक्शनों पर रुकेगी. इस ट्रेन का सबसे बड़ा फायदा झंझारपुर और आसपास के यात्रियों को मिलेगा, जिन्हें अब दिल्ली-पंजाब की ओर जाने के लिए नई सुविधा मिल रही है.

यह ट्रेन कई अहम शहरों और जंक्शनों से होकर गुजरेगी. इनमें सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, मुरादाबाद, जालंधर सिटी और अमृतसर प्रमुख हैं. इस रूट पर यात्रियों को पहली बार सीधे अमृतसर तक जाने की सुविधा मिलेगी, जिससे बिहार-पंजाब का सफर तेज और सहज हो जाएगा.

कब और कहां से चलेगी ट्रेन?

14627 नंबर की यह ट्रेन 22 सितंबर, सोमवार को दोपहर 1 बजे सहरसा जंक्शन से अपनी पहली नियमित यात्रा शुरू करेगी. यह झंझारपुर जंक्शन पर दोपहर 3:30 बजे पहुंचेगी. सोमवार की रात और मंगलवार भर विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए यह ट्रेन बुधवार की सुबह 3:20 बजे अमृतसर के छेहरटा स्टेशन पर पहुंचेगी.

वहीं, 14628 नंबर वाली ट्रेन 20 सितंबर की रात 10:20 बजे अमृतसर से सहरसा के लिए रवाना होगी.

किराया और बुकिंग की सुविधा

रेलवे ने इस ट्रेन का किराया किफायती रखा है. स्लीपर क्लास में सफर करने के लिए यात्रियों को 720 रुपये का भुगतान करना होगा. टिकटों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और यात्रियों को यह सुविधा ऑनलाइन और रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है.

अमृत भारत एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे ने आधुनिक डिजाइन और सुविधाओं से लैस किया है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सीटिंग, सुरक्षित यात्रा और आरामदायक माहौल मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा के बावजूद सस्ती टिकट और सुविधाजनक समय सारणी इसे खास बनाती है.

स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत

झंझारपुर और मधुबनी के आसपास रहने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है. अब उन्हें दिल्ली या पंजाब जाने के लिए अलग-अलग ट्रेनों का सहारा नहीं लेना होगा.

सीधे ट्रेन उपलब्ध होने से न सिर्फ समय बचेगा बल्कि यात्रा का अनुभव भी और सुविधाजनक हो जाएगा.

Also Read: Bihar Flood: कोसी के कहर से कांप उठा सुपौल, लालगंज गांव में तबाही का मंजर

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel