13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव परिणाम के बाद गंगा पथ पर दुकानों का होगा आवंटन

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषणा होने के बाद जेपी गंगा पथ के किनारे लग रही दुकानों की आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए टीम गठित कर ली गयी है.

संवाददाता, पटना

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम घोषणा होने के बाद जेपी गंगा पथ के किनारे लग रही दुकानों की आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए टीम गठित कर ली गयी है. गंगा पथ पर वेंडिंग जोन का निर्माण स्वीकृत डीपीआर के तहत किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सुव्यवस्थित वेंडिंग व्यवस्था और सुचारू यातायात सुनिश्चित करना है. योजना के तहत कुल 500 दुकानों का निर्माण किया जाना है. अभी लगभग 80 प्रीफैब्रिकेटेड दुकानें गंगा पथ पर लाई गई हैं, जिनमें कुछ का रंग-रोगन का काम बाकी है. बाकी बचे दुकानों को बिहटा यार्ड में तैयार की जा रही हैं. दुकानें तीन अलग-अलग आकार में है.

एलसीटी घाट तक हरित क्षेत्र के रुप में किया जा रहा विकसित

गंगा पथ को दीघा गोलंबर से एलसीटी घाट तक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. यहां सड़क किनारे हरित क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. इसमें बेंच व टेबल भी लगाये जायेंगे. ताकि, पर्यटक घूमने के साथ आराम से बैठ भी सकें. यह एरिया पर्यटकों के लिए सुबह और शाम सुकून भरा वक्त बिताने का शानदार स्पॉट बनेगा. इसके अलावे रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना के तहत दीघा गोलंबर से गंगा पथ की ओर 125 मीटर क्षेत्र का थीम आधारित सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है.

पारदर्शिता से दुकानों का होगा आवंटन

पटना स्मार्ट सिटी व निगम प्रशासन की ओर से लोगों को सजग रहने को कहा गया है. दुकानों की आवंटन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जायेगी. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों और झूठी रसीदों के संबंध में आम लोगों को चेतावनी भी दी गयी है. क्योंकि, कुछ असामाजिक तत्व खुद को नगर निगम या प्रशासन का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह करते नजर आए. इसलिए फिलहाल किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गयी है. आधिकारिक आवंटन चुनाव परिणाम के बाद पारदर्शी तरीके से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel