पटना. दीपावली को लेकर किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए शहर के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. पीएमसीएच व आइजीआइएमएस की इमरजेंसी में कार्यरत सभी डॉक्टरों को ड्यूटी पर रहने का निर्देश दिया गया है. 31 मार्च की रात को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी होती है, इसके लिए दोनों अस्पतालों में 20-20 बेड आरक्षित कर दिये गये हैं. वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया. वहीं, आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पहले से ही चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात हैं. कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगे. डॉक्टर ऑन काल भी आयेंगे.यहां करें संपर्क
इंदिरा गांधी आकस्मिक इकाई कंट्रोल रूम : 0612-2300080
पीएमसीएच मेडिकल इमरजेंसी : 0612-2300177
पीएमसीएच पूछताछ केंद्र : 0612-2302266
पीएमसीएच अधीक्षक : 9470003549
पीएमसीएच प्रिंसिपल : 9470003552
आइजीआइएमएस: 9473191807 व टेलीफोन नंबर 06122297099
पटना एम्स अस्पताल: 9470702184, और टेलीफोन नंबर 06122451070
गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020
सिविल सर्जन : 9470003600
राजवंशी नगर एलएनजेपी अस्पताल: 9431022000
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है