26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

फसल क्षति का आकलन करें सभी डीएम

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हाल के दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयी आंधी व असमय बारिश से किसानों की फसलों को क्षति पहुंचने की संभावना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हाल के दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयी आंधी व असमय बारिश से किसानों की फसलों को क्षति पहुंचने की संभावना है. जिलों में व्यापक स्तर पर खेतों में खड़ी फसल तेज हवा और भारी वर्षा के कारण प्रभावित हुई है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. आंधी और बारिश से गेहूं, गर्मा मूंग, उड़द, तिल, मक्का, मूंगफली, पान, अरहर, केला व प्याज समेत कई उद्यानिक फसलों के प्रभावित होने की भी संभावना है. इनमें कई फसलें कटाई के बिल्कुल निकट थीं, जिससे किसानों को अधिक नुकसान होने की आशंका है. सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि भौतिक सत्यापन कर वास्तविक फसल क्षति का तत्काल आकलन करें. जिला पदाधिकारियों के स्तर से क्षति प्रतिवेदन प्राप्त होने पर प्रभावित किसानों को आवश्यक सहायता देने की कार्रवाई त्वरित गति से की जायेगी. प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने का डीएम को निर्देश : उन्होंने कहा कि सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों का त्वरित सर्वेक्षण करें और नुकसान का विस्तृत आकलन कर मुख्यालय को शीघ्र सूचित करें. इसके आधार पर सरकार किसानों के लिए मुआवजा एवं अन्य सहायता की व्यवस्था करेगी. सभी जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर सरकार स्थिति का गहनता से मूल्यांकन कर रही है. राहत और सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. आपदा और अवसर दोनों समय में राज्य के किसानों के साथ हम खड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel