संवाददाता, पटना 28 फरवरी से प्रारंभ हो रहे बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर मंगलवार को विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में उच्चतस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा, ट्रैफिक, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. विधानसभा वाचनालय में हुई बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र में कुल 20 बैठक की जायेंगी, जिसमें प्रश्न, वित्तीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प सहित अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य होंगे. इस बार के बजट सत्र में नेवा पोर्टल के माध्यम से ही प्रश्न आदि महत्वपूर्ण विधायी कार्यों का निष्पादन होगा. इसके लिए विधान सभा में नेवा सेवा केंद्र का भी गठन किया गया है, जिसमें नेवा से संबंधित कार्यों से जुड़े सभा सचिवालय एवं अन्य अधिकारियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारी विधान सभा से संबंधित प्रशाखा के साथ सामंजस्य स्थापित कर ससमय कार्यों का सुचारू रूप से निष्पादन कराएं. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आश्वस्त किया कि सरकार विधानमंडल के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन के प्रति सदा मुस्तैद है. बैठक में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप सभापति रामवचन राय, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा सहित कई विभागों के पदाधिकारी, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, बिहार विधान सभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह एवं विप के सचिव अखिलेश कुमार झा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है