संवाददाता, पटना
होली बाद पटना से देश के बड़े महानगरों को लौटने का विमान किराया रविवार को अपने अब तक के अधिकतम स्तर पर रहा. दिल्ली का 20 हजार, पुणे का 18 हजार, कोलकाता व बेंगलुरू का 16 हजार और मुंबई व चेन्नई का 15 हजार के पार सेम डे का न्यूनतम विमान किराया पहुंच गया और सुविधाजनक समय में शेडयूल्ड फ्लाइट से जाने वाले कई विमान यात्रियों को इससे पांच से 10 हजार रुपये अधिक तक भी देने पड़े. रविवार को विमान किराया में यह अप्रत्याशित वृद्धि की वजह सोमवार से दफ्तर ज्वाइन करने की कामकाजी लोगों की इच्छा रही. इसके कारण अधिक से अधिक लोगों ने रविवार को ही लौटने का प्रयास किया. होली के बाद अपने कार्यस्थलों को लौटने वालों की भीड़ के कारण अगले दो-तीन दिनों तक वापसी का विमान किराया बढ़ा हुआ रहेगा.अगले तीन दिनोंं का न्यूनतम विमान किराया
महानगर – 17 मार्च – 18 मार्च -19 मार्चदिल्ली- 10832- 9303-7787मुंबई- 10659-7558-7210बेंगलुरू-9941- 7840-7676चेन्नई – 10383-8594-7528हैदराबाद- 10415-7921-6807
पुणे- 11497-9377-8836कोलकाता-5318-2999-2999डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है