Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेल 17 जनवरी को यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. इस दिन रेलवे के इतिहास में पहली बार स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी. इसके साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस भी पहली बार यात्रियों की सेवा में ट्रैक पर उतरेगी. इस खास मौके पर नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) जोन को कुल सात नई ट्रेनें मिलेंगी. इन ट्रेनों से पूर्वोत्तर और सीमावर्ती इलाकों की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.
नई ट्रेनों में चार अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल
इन सात नई ट्रेनों में चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और दो नई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी. कटिहार रेल मंडल के लिए यह दिन बेहद खास माना जा रहा है. यहां के यात्रियों को सीधा लाभ मिलने वाला है.
एनएफआर के महाप्रबंधक चेतन कुमार ने दी जानकारी
एनएफआर के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने कटिहार में निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के मार्गदर्शन में भारतीय रेल लगातार मॉडर्न हो रही है. यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई और उन्नत सुविधाओं वाली ट्रेनें शुरू की जा रही हैं.
ट्रेनों में उपलब्ध होंगी आधुनिक सुविधाएं
महाप्रबंधक ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस आम यात्रियों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है. यह ट्रेन किफायती होगी. साथ ही सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी. इसमें आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी, जिससे सामान्य यात्रियों को बेहतर सफर मिल सके.
वहीं, स्लीपर वंदे भारत ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को आसान बनाएगी. यह ट्रेन तेज रफ्तार होगी. इसमें आरामदायक स्लीपर कोच होंगे. तकनीक के लिहाज से भी यह ट्रेन काफी आधुनिक होगी. रात की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत साबित होगी.
रेलवे अधिकारियों ने क्या कहा?
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन नई ट्रेनों से सिर्फ यात्रा ही आसान नहीं होगी. इससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी तेज होगा. व्यापार, रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. कुल मिलाकर 17 जनवरी का दिन रेलवे यात्रियों के लिए ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है. नई ट्रेनें सफर को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगी.

