पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा, कोसी व सीमांचल के करीब 20 हजार जदयू बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. सोमवार को सुपौल, सहरसा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और दरभंगा जिलों के बूथ लेवल जमीनी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि इस बार पिछली बार की तरह बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार नहीं होने वाला है. गांव की जनता से आप ही संवाद करेंगे.
इसलिए कोरोना के इस संकट काल में सरकार ने जो भी सुविधाएं लोगों को मुहैया करायी हैं, इसकी जानकारी उन्हें जाकर बताएं. राज्य सरकार की पहल पर केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने का निर्णय लिया. प्रवासियों के खातों में एक-एक हजार रुपये भेजने और कोरेंटिन सेंटरों में अच्छी व्यवस्था की जाने की जानकारी दी और इसे लोगों को बताने को कहा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और पंचायत स्तर के जमीनी कार्यकर्ताओं से विपक्ष के हमलों का जवाब सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देकर करने को कहा.
उन्होंने कहा कि पंद्रह साल बनाम पंद्रह साल का हिसाब जनता को दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकतर नौजवानों को पिछली पंद्रह साल वाली सरकार में कालखंड की जानकारी नहीं है. उस समय राज्य की क्या हालत थी. कितने मेडिकल काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज और अन्य संस्थान बिहार में थे और इस पंद्रह साल में विकास के जितने भी कार्य हुए, सबके बारे में जानकारी जनता को मुहैया करायी जाये. मुख्यमंत्री ने अभिभावक के तौर पर पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना संकट काल में साफ-सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने साफ कपड़ा, साफ पानी और गली-मुहल्लों की सफाई में आगेे आने की अपील की.
मधेपुरा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वहां जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर मेडिकल काॅलेज अस्पताल खोला गया और वहां कोरोना की इलाज की व्यवस्था की गयी है. सीएम ने कहा कि बिजली खपत में बिहार सबसे पीछे था. मात्र 700 मेगावाट बिजली की खपत होती थी, इसी में नेपाल को भी बिजली भेजी जाती थी और रेलवे को भी दी जाती थी.
आज हर घर को बिजली उपलब्ध है. मधेपुरा के जिला जदयू अध्यक्ष ब्रजेंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन की चर्चा की, जिसमें 65 से अधिक उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चे को बाहर निकलने से मनाही, मास्क लगाने, दो गज की दूरी बना कर रहने और मास्क नहीं होने की स्थिति में गमछा बांधने की जानकारी लोगों को देने का निर्देश दिया.
सोमवार के वीडियो काॅन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, सांसद व राष्ट्रीय संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी व जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी संबोधित किया.मेरी पूंजी व मॉडल सिर्फ विकासमुख्यमंत्री ने कहा, मेरी पूंजी और आपकी पूंजी सिर्फ विकास है. दूसरे लोग जाति और धर्म की बात करते हैं, लेकिन मेरा माॅडल विकास है और यही रहेगा. जिन लोगों ने वोट दिया या नहीं दिया, हम सबके लिए विकास की बात कर रहे हैं.