संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेता उनके खिलाफ धरना व उपवास कर रहे थे, तो दूसरी ओर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रभारी को दलित नेता आदित्य पासवान ने उनकी गाड़ी रोककर आमने-सामने खरी-खोटी सुनायी. आदित्य पासवान ने अल्लावरू को कहा कि राहुल गांधी ने दलित के हक व हिस्सेदारी की बात की और संघ के लोगों को बुलाकर टिकट दिया. यह काम कर आपलोगों ने लोकतंत्र की हत्या की है. राहुल गांधी के मशाल को ध्वस्त करने का काम किया है. आपने गलत किया है. जो भी कदम उठाना है वह उठा लें. संख्या के अनुपात से जो हिस्सेदारी देने की बात कही गयी थी जिसे बिहार कांग्रेस के इन दलालों ने ध्वस्त किया है. बिहार की पूरी अनुसूचित जाति इसके विरोध में है. 19 प्रतिशत आबादी को दो सीट दी गयी और जिसकी दो प्रतिशत से कम आबादी है उसको दो सीट दी गयी. संघ के लोगों को भाजपा के लोगों को कांग्रेस ज्वाइन कराकर टिकट दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

