संवाददाता, पटना आम आदमी पार्टी बिहार इकाई ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए घोषणा पत्र बिहार का हक-आप का संकल्प जारी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने की और सह-प्रभारी अभिनव राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने कहा घोषणा पत्र बिहार की जनता की आकांक्षाओं, अधिकारों और सम्मान का दस्तावेज है, जो काम की राजनीति पर आधारित है, न कि वादों की राजनीति पर. घोषणा पत्र में कहा गया है कि बिहार में 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जायेगी और रोजगार बाजार एप लॉन्च किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

