Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार की सर्दी इस बार कुछ अलग है तेज, कड़क और रिकॉर्ड तोड़ देने वाली. नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है और राज्य के दक्षिणी हिस्सों से लेकर सीमांचल तक तापमान लगातार नीचे गिर रहा है. सुबह धुंध, दोपहर में हल्की धूप और शाम को बढ़ती कनकनी यही इस समय बिहार के मौसम की कहानी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र और IMD के ताजा अपडेट बताते हैं कि अभी ठंड का असल दौर शुरू ही हुआ है, आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है.
ठंडी हवा, धुंध और तेजी से गिरता तापमान
बिहार में पिछले एक हफ्ते से ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे जा रहा है और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 7°C तक दर्ज किया गया. कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और बक्सर जैसे जिले फिलहाल कड़ाके की सर्दी झेल रहे हैं. इन जिलों में बीती रात पारा सीधा 7 डिग्री पर पहुंच गया, जो नवंबर के हिसाब से रिकॉर्ड स्तर की ठंड मानी जा रही है.
दिन में धूप जरूर निकल रही है, लेकिन जैसे ही सूर्य ढलता है, पछुआ हवा की ठंडक तेज हो जाती है. हवा की रफ्तार 30 किमी/घंटा तक पहुंच रही है, जिससे तापमान का गिरना और भी तेज हो गया है.
सुबह के वक्त कोहरे की हल्की परत कई जिलों में दिखाई दे रही है. पूर्णिया में विजिबिलिटी सिर्फ 800 मीटर तक दर्ज की गई. हालांकि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है.
कहां सबसे ज्यादा ठंड, कहां राहत?
दक्षिण बिहार इस समय ठंड का मुख्य केंद्र बना हुआ है. कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में पारा सबसे नीचे है. गया में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10°C रहा, जबकि बक्सर और नवादा भी लगातार सर्दी से ठिठुर रहे हैं. सोमवार को रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में पूरे राज्य का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ.
इसके विपरीत पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में दिन का अधिकतम तापमान 31.4°C तक पहुंच गया, जो बताता है कि बिहार में दिन और रात के तापमान के बीच बड़ा अंतर बना हुआ है.
सीमांचल और मिथिलांचल में भी ठंड तेजी से बढ़ रही है. कटिहार, पूर्णिया, अररिया, खगड़िया और किशनगंज में सुबह के समय ठंडी हवा का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है और IMD ने लोगों को सुबह के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है.
पटना में क्या दिखेगा मौसम का असर?
राजधानी पटना में फिलहाल न्यूनतम तापमान 16–17°C के आसपास है. दिन में हल्की धूप राहत जरूर देती है, लेकिन हवाओं की ठंडक शाम होते-होते तेज हो जाती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों में पटना का तापमान भी 2 डिग्री तक नीचे जा सकता है. अभी भले कड़ाके की ठंड न हो, लेकिन शहर में सर्दी की दस्तक साफ महसूस की जा रही है. नवंबर के अंतिम सप्ताह तक पटना समेत पूरे बिहार में ठंड का असर और ज्यादा बढ़ने वाला है.
अगले 5 दिनों का मौसम- बढ़ेगी ठिठुरन
IMD के मुताबिक अगले 5 दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क रहेगा. मतलब–बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन तापमान तेजी से नीचे जाएगा. रात का तापमान 2–3 डिग्री तक और गिर सकता है, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ेगी.
आसमान साफ रहने से रात में धरती तेजी से ठंडी हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने के कारण उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवा तापमान में गिरावट के लिए जिम्मेदार है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कड़ाके की सर्दी नहीं है, लेकिन जिस तरह की ठंडी हवा चल रही है, उससे आने वाले दिनों में ठंड और तेज होगी.

