Lalu Family Controversy: बिहार में रोहिणी आचार्य विवाद के बाद एनडीए के नेता लगातार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में गायघाट से जेडीयू विधायक कोमल सिंह ने कहा कि महिलाएं भले ही कोमल होती हैं, लेकिन कमजोर बिल्कुल नहीं होती. उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियों को आज नई ताकत मिली है. महिलाओं का सशक्तिकरण, रोजगार से जुड़ी पहलें और घर से बाहर निकलने का माहौल, ये सब एनडीए सरकार की ही देन है.
दोनों को बराबर सम्मान मिलना चाहिए
रोहिणी आचार्य के मामले पर विधायक ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें भी कई तरह की बातें सुननी पड़ीं. बेटे और बेटी दोनों को बराबर सम्मान मिलना चाहिए. बिहार की जनता बेटियों को मान-सम्मान देती है और इसी का उदाहरण है कि आज कई बेटियां चुनाव जीतकर आ रही हैं. किसी भी महिला का अपमान नहीं होना चाहिए. एनडीए की बड़ी जीत पर उन्होंने बिहारवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार लोगों ने जाति-पात से ऊपर उठकर विकास को वोट दिया है. जैसे देश तरक्की कर रहा है, वैसे ही बिहार भी आगे बढ़ रहा है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोलीं थी रोहिणी
चुनाव नतीजों के बाद रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई बदसलूकी का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि उन्हें गालियां दी गईं और किडनी दान को लेकर अपमानित किया गया. रोहिणी ने कहा कि वह सभी शादीशुदा बेटियों से कहेंगी कि मायके की जिम्मेदारियों में खुद को न झोंकें और पहले अपने परिवार और बच्चों को प्राथमिकता दें. उन्होंने बताया कि पिता को किडनी देने के कारण आज उन्हें ही ताना सुनना पड़ रहा है, इसलिए ऐसी गलती कोई बेटी न दोहराए.
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी अपने बीमार पिता को मानसिक पीड़ा दे रहे, जदयू नेता बोले- रोहिणी सिर्फ लालू की नहीं, पूरे बिहार की बेटी है

