Bihar Election Express: मुजफ्फरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों का मन टटोलने के लिए प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस ने मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा से बुधवार को चौपाल की शुरुआत की. इस दौरान चौक-चौराहों पर भी कार्यक्रम कर लोगों से संवाद किया. प्रखंड के बखरी चौक, जारंग चौक और बेनीबाद कटरा मोड़ के पास संवाद में लोगों ने क्षेत्र की हकीकत साझा की. इसके बाद प्रखंड मुख्यालय पर चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न दलों के नेता और प्रखंड की जनता शामिल हुई. विभिन्न दलों के नेताओं ने क्षेत्र की समस्याएं रखी. विधायक ने अपनी उपलब्धियां गिनायी तो विपक्षी नेताओं ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर अपनी बात रखी. जनता ने भी अपने विचारों को यहां रखा.
क्यों नहीं बन पाया डिग्री कॉलेज
वर्तमान विधायक निरंजन राय ने क्षेत्र में किये गये कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा विधानसभा में उठाते रहे है. महागठबंधन के 17 महीने की सरकार में क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. इस दौरान लोगों ने पक्ष और विपक्ष दोनों से सवाल पूछे. विधायक नि रंजन राय से लोगों ने सवाल किया कि यहां डिग्री कॉलेज नहीं है, जिससे यहां की बेटियों को पढाई की काफी परेशानी होती है. विधायक ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में डिग्री कॉलेज की मांग रखी थी, लेकिन अनुमंडल स्तर पर एक ही डिग्री कॉलेज हो सकता है.
आखिर कब रुकेगा पलायन
जदयू के प्रभात किरण से लोगों ने पूछा कि बिहार में बीस साल से आपकी सरकार है, जब अब तक पलायन नहीं रुका तो अब कैसे रोकियेगा. इस सवाल के जवाब में प्रभात किरण ने कहा कि जिस तरह नीतीश सरकार ने 2005 में जो संकल्प लिया था और उसे पूरा किया. उसी तरह इस बार की सरकार बनेगी तो नीतीश सरकार पलायन को भी रोकेंगे. बंटवारा गांव में सड़क के सवाल पर विधायक नि रंजन राय ने कहा कि वहां सड़क का शिलान्यास हो चुका है. चुनाव से पहले सड़क तैयार हो जायेगी. गायघाट के पीएचसी में इलाज नही होने के सवाल पर जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा कि मोदी सरकार में मुजफ्फरपुर को बहुत कुछ मिला है. पहले यहां कैंसर का इलाज नहीं होता था, अब वह भी हो रहा है. लोगों ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर पक्ष और विपक्ष दोनों से सवाल पूछे.

