22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार पर ‘मोंथा’ का साया! 110 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान, 30-31 अक्टूबर को भारी बारिश और ठंड बढ़ने का अलर्ट

Aaj Bihar Ka Mausam: छठ के बाद बिहार का मौसम फिर करवट लेने जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठा ‘मोंथा’ तूफान अब बिहार की ओर बढ़ रहा है और इसके साथ आ रही है तेज हवाओं, मूसलाधार बारिश और ठंड की दस्तक. मौसम विभाग ने चेताया है—अगले 48 घंटे भारी साबित हो सकते हैं, जब आसमान से बरसेगी आफत और हवाएं लेंगी तूफानी रफ्तार.

Aaj Bihar Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने इस हफ्ते मौसम विभाग की नींद उड़ा दी है. सोमवार तक यह तूफान गंभीर रूप ले चुका है और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 और 31 अक्टूबर को बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और तूफानी हवाएं चलने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड का असर बढ़ने लगेगा.

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय ‘मोंथा’ चक्रवात सोमवार सुबह एक गंभीर तूफान में तब्दील हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान आज रात या मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास समुद्री तट से टकराएगा. 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ यह तूफान तटीय इलाकों में तबाही मचा सकता है.

IMD पटना के अनुसार, 30 और 31 अक्टूबर को बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

किन जिलों में दिखेगा ज्यादा असर

29 अक्टूबर को दक्षिण बिहार के जिलों—भभुआ, रोहतास, गया, नवादा और शेखपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 30 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी बिहार यानी सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, जमुई और शेखपुरा में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इसी दिन पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नालंदा, औरंगाबाद और मुंगेर जैसे जिलों में भी तेज बारिश का अनुमान है.
31 अक्टूबर को यह बारिश का सिलसिला उत्तर बिहार तक पहुंच जाएगा. पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और दरभंगा में अति भारी बारिश जबकि पूर्णिया, सहरसा और गोपालगंज में भारी वर्षा की संभावना है.

तापमान में आएगी गिरावट, ठंड बढ़ने के आसार

चक्रवात के बाद जब मौसम साफ होगा, तब तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखी जाएगी. फिलहाल इस हफ्ते अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 1 नवंबर के बाद ठंडी हवाएं चलने लगेंगी. इससे रात के तापमान में गिरावट और सर्दी की दस्तक दोनों देखने को मिलेंगी.

मौसम विज्ञानियों ने किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को आगाह किया है कि फसलों को सुरक्षित रखें और अगले दो दिनों तक अनावश्यक यात्रा से बचें.

आज का मौसम: बादलों के बीच धूप, पर सतर्क रहें

मंगलवार को सुबह कोहरे के साथ शुरुआत हुई है. दिन में हल्की धूप और छिटपुट बादल छाए रहेंगे. आज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हवा में नमी और तापमान में गिरावट के संकेत हैं. पटना में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

चक्रवात मोंथा के प्रभाव से बिहार में अगले तीन दिन तक मौसम अस्थिर रहेगा. बिजली गिरने, गिरते पेड़ों और जल-जमाव की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने राहत दलों को सतर्क कर दिया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें और सुरक्षित स्थान पर रहें.

छठ पर्व के बाद अब बिहार के लोग तूफान ‘मोंथा’ के असर के लिए तैयार रहें. बारिश से जहां किसानों की उम्मीदें बढ़ी हैं, वहीं हवा और बिजली के खतरे को देखते हुए सतर्कता भी जरूरी है. मौसम विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी है.

Also Read: Bihar Chunav 2025: राहुल गांधी 29 अक्टूबर को करेंगे पहली रैली, महागठबंधन का घोषणापत्र कल,प्रियंका भी संभालेंगी मोर्चा

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel