Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. कहीं तेज बारिश तो कहीं दिनभर काले बादल छाए रह रहे हैं. इस बीच आज मौसम विभाग ने 32 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की. इस दौरान ठनका गिरने, बिजली चमकने और तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.
7 अक्टूबर के बाद बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग की माने तो, आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, औरंगाबाद, पटना के अलावा अन्य जिलों के लिए भी चेतावनी जारी की गई. इसके साथ ही 7 अक्टूबर तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. कहीं हल्की से मध्यम स्तर की बारिश तो कहीं दिनभर काले बादल छाए रहेंगे. हालांकि, इसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है.
बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर
इसके साथ ही मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो, बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के इलाके में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी और मध्य भारत की तरफ से हवा नमी लेकर आ रही. जिसके कारण बिहार के ऊपर मानसूनी ट्रफ लाइन एक्टिव हो गया है. इसके साथ ही बारिश का मौसम बना हुआ है.
वीरपुर बराज के 56 फाटक खोले गए
जानकारी के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश से बिहार की कई नदियां उफान पर आ गई है. कोसी में पानी बढ़ने के कारण वीरपुर बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए. इसके साथ ही कोसी बराज से करीब पांच लाख 33 हजार 540 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. हालांकि, तटीय इलाकों में लगातार निगरानी की जा रही है.
क्या है पटना में मौसम का हाल?
पटना में मौसम की बात करें तो, रविवार को धूप-छांव का दौर जारी रहा. जबकि आज मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाए रहने और शाम-शाम तक हल्की बारिश की संभावना जताई. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के ही आस-पास रह सकता है.
Also Read: तो इन दो पार्टियों की वजह से नहीं हुआ सीटों का ऐलान, तेजस्वी के आवास पर बैठक बेनतीजा

