16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तो इन दो पार्टियों की वजह से नहीं हुआ सीटों का ऐलान, तेजस्वी के आवास पर बैठक बेनतीजा

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन की हाई लेवल बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति तो बन गई, लेकिन पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर मतभेद अभी भी बरकरार हैं. तेजस्वी यादव के आवास पर हुई इस बैठक के बाद राजद नेता आलोक मेहता ने कहा कि फैसला आने में एक-दो दिन और लगेंगे.

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की राजनीतिक हलचलें लगातार बढ़ रही हैं. रविवार को तेजस्वी यादव के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर महागठबंधन की हाई लेवल बैठक हुई. इसमें सीट बंटवारे को लेकर लंबी चर्चा चली. ज्यादातर सीटों पर सहमति बन जाने की बात सामने आ रही है, लेकिन पशुपति पारस और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है.

कांग्रेस MLA ने क्या बताया

बैठक से निकलने के बाद राजद विधायक और वरिष्ठ नेता आलोक मेहता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “लगभग सभी दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. अब बस एक-दो दिनों का वक्त और लगेगा, उसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.” जब पत्रकारों ने उनसे पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अभी इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

पारस और सहनी के कारण हो रही देरी

बिहार की सियासी फिजा में इस बयान को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, पशुपति पारस की आरएलजेपी महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताती रही है, लेकिन सीटों की संख्या और क्षेत्रीय संतुलन को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. मुकेश सहनी की मांग को लेकर भी साथी दलों में सहमति नहीं बन पाई है.

बैठक में राजद, कांग्रेस, वामदल और अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे. लेकिन, पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर मतभेद के कारण औपचारिक घोषणा टल गई.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दो दिनों में होगा ऐलान

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महागठबंधन पशुपति पारस और मुकेश सहनी जैसे नेताओं को साथ जोड़ने के लिए रणनीतिक संतुलन साधने की कोशिश कर रहा है. अगर दोनों नेताओं की एंट्री होती है तो यह गठबंधन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. लेकिन फिलहाल तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है और सभी की निगाहें आने वाले दो दिनों पर टिकी हैं, जब महागठबंधन सीट बंटवारे का अंतिम ऐलान करेगा.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro: भूतनाथ से ISBT तक दौड़ेगी मेट्रो, हर 20 मिनट पर मिलेगी ट्रेन, उद्घाटन से पहले जानिए 5 बड़ी बातें

इसे भी पढ़ें: बिहार के 300000 से ज्यादा शिक्षकों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, सीएम नीतीश ने दिया बड़ा तोहफा

इसे भी पढ़ें: पवन सिंह के घर पहुंची ज्योति सिंह, पुलिस ले गई थाने, बोली- पति के घर आना गुनाह कैसे

इसे भी पढ़ें: बिहार के 3 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, IMD का 32 जिलों में बारिश का अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel