21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 300000 से ज्यादा शिक्षकों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, सीएम नीतीश ने दिया बड़ा तोहफा

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में नियोजित से स्पेशल टीचर बने शिक्षकों और हेड मास्टर को वेतन संरक्षण का बड़ा लाभ मिलेगा. एजुकेशन डिपार्टमेंट के सचिव ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी. इस निर्णय से तीन लाख से अधिक शिक्षकों को फायदा होगा और उनके वेतन में चार से पांच हजार रुपए तक की वृद्धि होगी.

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों के नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों और प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को अब वेतन संरक्षण (Pay Protection) का बड़ा लाभ मिलेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर विस्तृत जानकारी दी है. इस निर्णय से बिहार के तीन लाख से अधिक शिक्षकों को सीधा फायदा होगा और उनके मासिक वेतन में चार से पांच हजार रुपए तक की वृद्धि होगी.

क्या- क्या बदलेगा

शिक्षा विभाग ने आदेश में बताया कि सक्षमता प्रथम और द्वितीय परीक्षा पास करने वाले लगभग 2 लाख 45 हजार शिक्षक जिन्होंने विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कर लिया है, उन्हें विद्यालय में जॉइनिंग के दिन से ही वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाएगा. इन शिक्षकों को अक्टूबर 2025 माह के वेतन के साथ ही योगदान की तिथि से बकाया वेतन बढ़ोतरी के साथ भुगतान किया जाएगा. इसी क्रम में तीसरे, चौथे और पांचवे सक्षमता परीक्षा पास करने वाले स्थानीय निकाय शिक्षकों को भी विद्यालय में योगदान की तिथि से ही यह लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

हेड मास्टर के पद पर योगदान करने वाले लगभग 28750 शिक्षकों को भी यह लाभ मिलेगा. ये सभी नए हेड मास्टर पहले विशिष्ट शिक्षक या स्थानीय निकाय शिक्षक थे. इसलिए शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि हेड मास्टर के पद पर योगदान करने वाले इन शिक्षकों को भी योगदान की तिथि से ही वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाएगा. यह निर्णय बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली-2024 के तहत लिया गया है. इसके लिए जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्यों वेतन संरक्षण की आवश्यकता

इस लाभ की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि नियोजित शिक्षक के रूप में काम करते समय उनका मूल वेतन 28 से 31 हजार रुपए तक हो गया था, लेकिन विशिष्ट शिक्षक बनते ही उनका मूल वेतन घटकर 25 हजार रुपए हो गया था. इसके कारण कई शिक्षकों को पहले से 10 से 12 हजार रुपए कम वेतन मिल रहा था. अब वेतन संरक्षण का लाभ मिलने से यह तय हो गया है कि उन्हें पुराने वेतन से कम नहीं मिलेगा.

बिहार के प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों में अलग-अलग केटेगरी के शिक्षकों की सीनियरिटी का निर्धारण किया जाना बाकी है. शिक्षकों की सीनियरिटी निर्धारण के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में गठित 9 सदस्यीय कमेटी की दूसरी बैठक 10 अक्टूबर को होगी. यह कमेटी शिक्षकों के नियोजित शिक्षक के रूप में विद्यालय में योगदान की तिथि से सेवा कंसिस्टेंसी, प्रमोशन और सीनियरिटी जैसे मामलों पर अपनी रिपोर्ट देगी.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro: भूतनाथ से ISBT तक दौड़ेगी मेट्रो, हर 20 मिनट पर मिलेगी ट्रेन, उद्घाटन से पहले जानिए 5 बड़ी बातें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel