16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: कोहरे से थमी बिहार की रफ्तार, ठंड से हल्की राहत, 17–22 दिसंबर में पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड

Aaj Bihar Ka Mausam: सुबह आंख खुलते ही सामने सिर्फ सफेद धुंध की दीवार. न सड़क दिख रही, न सिग्नल. बिहार में ठंड ने थोड़ी नरमी दिखाई, लेकिन कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है. IMD के अनुसार, अगले दो दिनों तक स्थिति में कोई खास सुधार नहीं होगा. 17 दिसंबर के बाद मौसम एक बड़ा यू-टर्न लेगा, जिसके बाद 22 दिसंबर से शीतलहर और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई है, लेकिन घने कोहरे ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर से लेकर सीमांचल तक हालात ऐसे हैं कि सुबह के वक्त विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है.

गया में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सिमट गई, जिससे सड़क यातायात के साथ-साथ रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. IMD का साफ संकेत है कि अगले दो दिनों तक कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है.

कोहरे की चादर में लिपटा बिहार

शनिवार सुबह राज्य के कई जिलों में ऐसा दृश्य रहा मानो पूरा इलाका सफेद चादर में ढक गया हो. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और कई जगहों पर लोग सुबह देर तक घरों से बाहर नहीं निकल सके. खासकर पटना, गया और उत्तर बिहार के जिलों में घने कोहरे ने सामान्य दिनचर्या को प्रभावित किया. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाओं की धीमी गति और बढ़ी हुई नमी के कारण कोहरा लगातार गहराता जा रहा है.

कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर दिखा है. कई ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई, जबकि कुछ उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ा. हवाई अड्डों पर लो विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित रहे. यात्रियों को इंतजार और अनिश्चितता का सामना करना पड़ा, जिससे ठंड के साथ-साथ परेशानी भी बढ़ी.

अगले दो दिन 24 जिलों में अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने अगले दो दिनों के लिए 24 जिलों में मध्यम से घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. इनमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर और किशनगंज जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं. पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और सीमांचल के इलाकों में भी रात और सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है. विभाग का कहना है कि नमी बढ़ने पर कोहरा और घना हो सकता है, जिससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक भी पहुंच सकती है.

रात के तापमान में हल्की राहत, पर ठिठुरन बरकरार

पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कैमूर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री से बढ़कर 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पटना, गया, रोहतास और मुजफ्फरपुर समेत 24 जिलों में पारा 10 डिग्री या उससे नीचे दर्ज किया गया. समस्तीपुर के पूसा में 7.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह राहत अस्थायी है और ठंड के तेवर अभी और तीखे होंगे.

17 दिसंबर के बाद बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर 17 दिसंबर के बाद बिहार में दिखने लगेगा. इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और 22 दिसंबर के बाद शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तक जो ठंड महसूस की जा रही है, वह इस सीजन की असली ठंड नहीं है. दिसंबर के आखिरी दिनों में ठंड लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर सकती है.

Also Read: Delhi GRAP IV Imposed: दिल्ली का AQI बेहद गंभीर; GRAP IV प्रतिबंध लागू

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel