पालीगंज. सिगोड़ी थाना क्षेत्र के हादी नगर गांव में सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने एक युवक को घर में घुसने व चोरी का आरोप लगाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान जहानाबाद जिले के सिकरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया निवासी गांव निवासी अखिलेश दास के पुत्र राकेश कुमार 26 वर्ष के रूप में हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि राकेश को कुछ लोगों ने घर में घुसते देखा. इसके बाद लोगों ने चोर-चोर का हल्ला करना शुरू कर दिया. हल्ला सुन आसपास के ग्रामीण जुट गये. इस दौरान राकेश भागने लगा तो ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. इसी बीच मौजूद भीड़ ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. जिससे वह अधमरा हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिगोड़ी थानाध्यक्ष प्रमोद साह व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजन पालीगंज पहुंचे. मृतक के मामा कामेश्वर दास के अनुसार राकेश पालीगंज के जरखा गांव में मेला देखने रात में गया था. इसी दौरान जानकारी मिली कि चोरी के आरोप में सिगोड़ी इलाके में उसकी पिटाई की गयी है. पुलिस ने बताया कि इलाज के लिए लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी थी. डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक को चोर समझकर लाठी-डंडों से पीटा और उसकी हत्या कर दी है. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है