मसौढ़ी . पटना-गया-डोभी एनएच-22 के मसौढ़ी थाना स्थित लालाबिगहा मोड़ के पास सोमवार की सुबह अनियंत्रित हाइवा ने विपरीत दिशा से आ रही कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की कार काफी दूर फेंका गयी. टक्कर के बाद चालक हाइवा समेत फरार हो गया. इधर टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने कार में फंसे लोगों को किसी प्रकार बाहर निकाला.
हालांकि कार की अगले सीट पर अपनी मां की गोद में बैठी आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो चुकी थी, जबकि उसमें सवार बच्ची उसकी मां व भाई के अलावा कार चला रहे उसके मामा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस सभी को मसौढ़ी स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से पटना रेफर कर दिया.बताया जाता है कि कार में सवार लोग घर में शादी को लेकर पटना में खरीदारी करने के बाद कार से गया वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान मसौढ़ी स्थित लालाबिगहा के पास घटना घटित हो गयी.
फतुहा में दो वाहनों की टक्कर में कार पलटी, दो घायल
फतुहा. थाना क्षेत्र के महारानी चौक के समीप रविवार की रात्रि करीब 12 बजे दो वाहनों की टक्कर में एक कार बीच सड़क पर पलट गयी. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गये.
दोनों घायलों को एनएमसीएच भेज दिया गया. घायलों की पहचान बिहारशरीफ मोगल कुआं निवासी राजेश कुमार (25वर्ष) और पटना के सोनू कुमार के रूप में हुई है, जिसने सोनू की हालत गंभीर बतायी जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है