-एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए बेउर मोड़ से पहले मिलेगी सुविधा
संवाददाता,पटनाअनीसाबाद से एम्स के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए बेउर मोड़ से एम्स के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है. एम्स की ओर से आनेवाले लोगों को गर्दनीबाग की ओर जाने में सुविधा के लिए अनीसाबाद गोलंबर के पास रैंप का निर्माण होगा. एलिवेटेड रोड में नये डिजायन को लेकर स्वीकृति के लिए सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति का इंतजार है. एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर होनेवाले खर्च का वहन सड़क मंत्रालय से होना है. इसलिए नये डिजायन को लेकर स्वीकृति आवश्यक है.एलिवेटेड रोड का निर्माण बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से किया जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर की प्रक्रिया होगी.
नौ किलोमीटर का एलिवेटेड रोड
बनेगा
न्यू बाइपास में सरिस्ताबाद के समीप से एम्स तक लगभग नौ किलोमीटर का एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. सूत्र ने बताया कि बेउर मोड़ की तरफ एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए न्यू बाइपास में सरिस्ताबाद के पास कनेक्टिविटी होगी. पटना-डोभी फोर लेन सरिस्ताबाद के पास न्यू बाइपास के पास मिल रही है. वहीं गर्दनीबाग की ओर आनेवाले लोगों के लिए अनीसाबाद गोलंबर के पास रैंप का निर्माण होगा. एम्स की ओर से आनेवाले रैंप से उतर कर गर्दनीबाग की ओर चले जायेंगे.
एलिवेटेड रोड निर्माण में 72 स्ट्रक्चर टूटेंगे
एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से अनीसाबाद से एम्स तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किए हुए हिस्से को चिह्नित किया गया है.एलायनमेंट में लगभग 72 स्ट्रक्चर के होने से उसे तोड़ा जायेगा. इसके अलावा सड़क किनारे बढ़ा कर बनाये गये ओटा, मकान का छज्जा को तोड़ने की कार्रवाई की गयी है. बड़े स्ट्रक्चर को लेकर संबंधित लोगों को सूचित किया गया है.
वर्जनबेउर से एम्स एलिवेटेड रोड बनने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी. गर्दनीबाग की ओर जाने के लिए रैंप बनने से सहूलियत होगी.पटना-डोभी फोर लेन से भी कनेक्टिविटी होगी.नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्रीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है