संवाददाता,पटना प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनायी गयी. भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, विधान पार्षद अनिल शर्मा, विधायक लखेंद्र पासवान, अरविंद शर्मा, दानिश इकबाल, अमित प्रकाश बबलू, प्रवीण चंद्र पटेल, ज्ञान ओझा आदि ने ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि दी. राजद : राजद कार्यालय में शुक्रवार को महात्मा ज्योति राव फूले की जयंती प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह , अब्दुल बारी सिद्दिकी, मंगनीलाल मंडल, बीनू यादव, सुरेश पासवान, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय आंबेडकर आदि मौजूद थे. रालोमो: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का आयोजन किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के योगदानों को युगों-युगों तक याद रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

