पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शराबबंदी के नाम पर पुलिसनिर्दोषलोगों को प्रताड़ित कर रही है. मामले नेताओं ने काफी संख्या में जुटकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उनका आरोप है कि बिहटा की स्थानीय पुलिस शराबबंदी के नाम पर गरीब युवकों को थाने लाकर मारपीट कर रही है. मामले कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाकर बिहार सरकार से उनपर कार्रवाई करने की मांग की. कार्यकर्ता इस बात से काफी गुस्से में थे कि बेवजह का आरोप लगाकर पुलिस उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है. कार्यकर्ताओं ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-
बिहटा में शराब पीते और बेचते 10 गिरफ्तार