12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट आज : कान में टॉर्च से देखा जायेगा, कहीं ब्लूटूथ तो नहीं लगाया

बिहार में पटना में 32 अौर गया में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं पटना : नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रास टेस्ट (नीट) 2017 रविवार को देश भर में आयोजित किया जायेगा. पटना जोन के चार शहरों में नीट परीक्षा ली जायेगी. इसमें बिहार में पटना के अलावा गया में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं […]

बिहार में पटना में 32 अौर गया में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं
पटना : नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रास टेस्ट (नीट) 2017 रविवार को देश भर में आयोजित किया जायेगा. पटना जोन के चार शहरों में नीट परीक्षा ली जायेगी. इसमें बिहार में पटना के अलावा गया में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं झारखंड में रांची और बोकारो में नीट आयोजित किया जायेगा. पटना में 26 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पटना में कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. गया में 10 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी. गया में आठ हजार 543 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
परीक्षा की तैयारी को लेकर सीबीएसइ क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से एक बैठक लोयेला हाइ स्कूल में शनिवार को हुई. बैठक में तमाम परीक्षा केंद्र के कोर्डिनेटर शामिल हुए. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को 7.30 बजे तक आने का निर्देश दिया गया है. केंद्र पर अभ्यर्थी का अंतिम प्रवेश 9.30 बजे तक ही होगा. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को इंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक चलेगी.
टाॅर्च खरीदी केंद्रों ने, परीक्षा के लिए पेन देगा सीबीएसइ
सीबीएसइ के निर्देश पर तमाम परीक्षा केंद्रों को टाॅर्च खरीदने का निर्देश दिया गया था. हर 20 अभ्यर्थी पर एक टाॅर्च रखना है. इस टॉर्च की मदद से देखा जायेगा कि अभ्यर्थी ने कान के अंदर ब्लूटूथ या कोई डिवाइस तो नहीं लगा रखा. वहीं, परीक्षा देने के लिए पेन सीबीएसइ उपलब्ध करवायेगा. ज्ञात हो कि 2015 में एआइपीएमटी में कान में ब्लूटूथ व पेन में कैमरा लगाकर अभ्यर्थी परीक्षा नकल करते हुए पकड़े गये थे. इसको देखते हुए 2016 और फिर 2017 में कान की जांच के लिए टार्च की व्यवस्था की गयी है.
परीक्षा केंद्र को दो ग्रुपों में बांटा
इस बार सारे परीक्षा केंद्रों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ही ग्रुप के केंद्रों की व्यवस्था अलग-अलग रखी गयी है. पटना के एक ग्रुप के कोर्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्राचार्य एस वल्लभम को बनाया गया है. वहीं दूसरी ग्रुप की कोर्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय संगठन की कमिशनर ज्योति वर्मा हैं. ग्रुप ए में 19 केंद्र हैं वहीं ग्रुप बी में 13 केंद्रों को रखा गया है.
नियम का पालन नहीं करने पर परीक्षा से होंगे वंचित
सीबीएसइ के अनुसार परीक्षा के लिए सारे निर्देश की जानकारी अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर डाल दिया गया है. जो अभ्यर्थी निर्देश का पालन नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे में परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो जायेंगे.
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए हैं ये सारे इंतजाम
परीक्षा केंद्र पर सुबह 7.30 बजे पहुंचने का निर्देश
अंतिम इंट्री 9.30 बजे तक ही होगी
केंद्र के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से पूरे शरीर की जांच होगी
अभ्यर्थी के कान की स्पेशल जांच के लिए टाॅर्च की मदद ली जायेगी
परीक्षा के लिए पेन अलग से हर अभ्यर्थी को िदया जायेगा
अभ्यर्थी के लिए निर्देश
परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड लेकर आएं
पासपोर्ट साइज और पाेस्ट कार्ड साइज एक-एक फोटो लेकर आएं
मनी पर्स, बैग, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर ना आएं
हल्का कपड़ा पहन कर जायें
गर्ल्स अभ्यर्थी खुले बाल में नहीं हों
बड़े बटन, ब्रोच व हाइ हील पहन कर नहीं जाना है
बुरका, ताबीज, ब्रेसलेट और कृपाण के साथ केंद्र परनहीं पहुंचें
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel