पटना : छत्तीसगढ के सुकमा मेंहुए नक्सली हमले में देश के 25 जवान शहीद हुए है. जिनमें छह जवान बिहार की धरती से भी हैं. इनमें से एक जवान सौरभ कुमार बिहार में पटना के दानापुर के रहने वाले थे. सौरभ कुमार के शहीद होने की खबर के बाद परिजन गम में डूब गये. सौरभ कुमार के घर पर रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के जुटने के बाद माहौल और गमगीन हो गया.
सुकमा नक्सली हमला : सीएम नीतीश ने शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना जतायी
शहीद सौरभ के पिता कमलेश सिंह का कहना है कि मेरा बेटा नक्सली हमले में शहीद हुआ है, लेकिन और लोगों के बेटे भी शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे और भी बेटे हैं और अगर वो देश की सेवा करना चाहते हैं तो मैं उन्हें भी जाने से नहीं रोकूंगा.
VIDEO : राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ में नक्सली हमले को ‘कायरना’ बताया
सौरभ की 25 जून 2014 को बिक्रमगंज की प्रीति से शादी हुई थी. उन दोनों का सात महीने का एक बेटा है. सौरभ कुमार ने 24 अगस्त 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी. छुट्टी के बाद 19 मार्च को वह डयूटी पर गए थे. सौरभ के पिता का नाम कमलेश कुमार और मां का नाम रेखा देवी है, जो दानापुर में ही रहते हैं. सौरभ की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह बिलखती हुई बार बार कर रही थी, सबकुछ खत्म हो गया.