पटना : चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने के मौके पर राजधानी पटना में आयोजित, देश भर के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश भर के स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज सम्मानित करेंगे. इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी हिस्सा लेना था, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक अब वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के राजनीतिकरण होने से गृहमंत्री राजनाथ सिंह काफी आहत हैं.
उधर, पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,राजनाथ सिंह का पटना आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया है कि राजनाथ सिंह चंपारण सत्याग्रह कार्यक्रम के राजनीतिकरण होने से काफी दुखी हैं. मंगल पांडेय ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम में लालू प्रसाद के मंच साझा करने से स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान नहीं अपमान किया जा रहा है. ज्ञात हो कि, इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होने वाले हैं. हालांकि, राजनाथ सिंह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह : आज देश भर के 2972 स्वतंत्रता सेनानी किये जायेंगे सम्मानित