25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत किशोर की महंगी सेवा लेने का क्या लाभ मिला : सुशील मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 2015 में विधानसभा चुनाव जिताने के बदले नीतीश कुमार ने जिस गैर राजनीतिक व्यक्ति प्रशांत किशोर को जनता के पैसे से मंत्री का दर्जा देकर मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया था, उसकी हकीकत यूपी के चुनाव परिणाम […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि 2015 में विधानसभा चुनाव जिताने के बदले नीतीश कुमार ने जिस गैर राजनीतिक व्यक्ति प्रशांत किशोर को जनता के पैसे से मंत्री का दर्जा देकर मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया था, उसकी हकीकत यूपी के चुनाव परिणाम ने जाहिर कर दी.
क्या सरकार बतायेगी कि उनकी महंगी सेवाएं लेने से बिहार की गरीब जनता को क्या फायदा हुआ. मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा का सफाया होने की डींग हांकने वाले लालू प्रसाद की भविष्यवाणी ऐसी उलटी पड़ी कि उनकी होली सूखी हो गयी. चुनावी होलिका की आग ने कई लोगों के अहंकार भस्म कर दिये. एक अन्य ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 21 सुपर स्पेशिलिटी विभाग खोलने के लिए 60 फीसदी अंशदान ( 120 करोड़ रुपये) करने का फैसला किया है.
शेष 40 फीसदी अंशदान (80 करोड़) कर यदि राज्य सरकार तत्परता से काम करे, तो लाखों गरीबों को कठिन रोगों की चिकित्सा के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार सफलता ने अर्थव्यवस्था को ऐसी तेजी का भरोसा दिलाया कि सेंसेक्स दो साल के उच्चतम स्तर (29442) पर पहुंच गया और रुपया 78 पैसे मजबूत हुआ. ऐसी अर्थव्यवस्था ही लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें