24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

# PATNA सेक्स रैकेट केस : निखिल की रिट याचिका पर सुनवाई टली, ब्रजेश पर सुुनवाई अब 17 मार्च को

पटना : बिहार में पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण मामले में आरोपी ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी ने आज हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की. जिसपरसुनवाई टल गयी है. अब इस याचिका पर कोर्ट में कल सुनवाई होगी. वहीं इसीमामले मेंफंसेएक अन्य आरोपी कांग्रेस के नेता ब्रजेश पांडेयकीअग्रिमजमानत पर अब अगली सुनवाई 17 […]

पटना : बिहार में पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण मामले में आरोपी ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी ने आज हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की. जिसपरसुनवाई टल गयी है. अब इस याचिका पर कोर्ट में कल सुनवाई होगी. वहीं इसीमामले मेंफंसेएक अन्य आरोपी कांग्रेस के नेता ब्रजेश पांडेयकीअग्रिमजमानत पर अब अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी.

जानकारी के मुताबिक पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता संघ के सचिव नवल सिंह के निधनको लेकर आज कोर्ट में नो वर्कडे का एलान किया गया. जिसके कारण आज ब्रजेश पांडे की जमानत और गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले की सुनवाई टल गयी. पूर्व में निखिल प्रियदर्शी की अग्रिम जमानत याचिका एससी-एसटी कोर्ट नेदो मार्च को खारिज कर दी थी. अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने की खबर मिलते ही इस मामले में जांच कर रही एसआइटीकीटीम ने निखिल पर तेज शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है.

मालूम हो कि 22 दिसंबर 2016 को ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व मंत्री की बेटी ने यौन शोषण की रिपोर्ट पटना के हरिजन थाने मेंदर्ज करायी थी. बाद में 164 के बयान में पीड़िता नेदुष्कर्म की बात कही . मेडिकल रिपोर्ट नेपीड़िता के आरोपों की पुष्टि हुई. जिसके बाद से निखिल प्रियदर्शी फरार है. पुलिसजांच के क्रम में इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय को निखिल प्रियदर्शी कासहयोगी पाया. आरोप लगने के बाद ब्रजेश पांडेय ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और भूमिगत हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें