पटना : बिहार सरकार में कांग्रेस के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की पीएम मोदी को लेकर की गयी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस, जदयू, और बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार रही. कई नेताओं ने जलील मस्तान पर कार्रवाई करने की बात कही वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वे पूरे मामले को देखेंगे. किन नेताओं ने क्या कहा देंखे वीडियो-
संजय सिंह-जदयू प्रवक्ता
जदयू नेता और प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जलील मस्तान को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. यह दुखद है. कार्रवाई का प्रश्न पूछने पर संजय सिंह ने कहा कि वह जदयू के नेता नहीं हैं. इस पर कांग्रेस को विचार करना चाहिए.
श्याम रजक-जदयू के नेता
वहीं श्याम रजक ने कहा कि जिस तरह से रोहित वेमुला की हत्या हुई. जिस तरह से बीजेपी के लोग कब्रिस्तान और मुसलमान इस देश में नहीं रहेंगे. इस प्रकार की बात कर रहे हैं. उसी की प्रतिक्रिया में यह सब हुआ है, लेकिन जो हुआ है वह ठीक नहीं है.
सदानंद सिंह-पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि वह अपने स्तर से देखेंगे की क्या मामला है और कार्रवाई पर विचार करेंगे.
डॉ प्रेम कुमार-विधानसभा में विरोधी दल के नेता
विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि हम सदन नहीं चलने देंगे और इसकी पूरी जिम्मेवारी नीतीश कुमार पर होगी.