पटना : बिहार विधानमंडल में चल रहे बजट सत्र के दौरान इस बार विपक्ष काफी आक्रामक रुख अपनाये हुए है. बीएसएससीपेपरलीक कांड और सेक्स रैकेट मामले को लेकर सदन में सोमवार को बजट के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले एनडीए और भाजपा के नेताओं ने मंगलवारको भीइन मामलों को लेकर सदनमें जमकरहंगामा किया.इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मौजूद थे. विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाहीदो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बाद में भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने सदन के बाहरपत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य सरकार पर आरोपियों को बचाने का अारोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्लास से भागने का काम कर रहे हैं.
बिहारविधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद आज विरोधी दल के सदस्यों ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय में बहाली में अनियमितता बरतने वाले पूर्व कुलपति और वर्तमान में जदयू विधायक मेवालाल चौधरी तथा दलित छात्रा के साथ कथित यौन शोषण करने वाले कांग्रेस के स्थानीय नेता ब्रजेश पांडेय और अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोर्टिको में प्रदर्शन शुरू कर दिया. भाजपा के साथ राजग के अन्य सदस्यों ने सदन में बीएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच कराने तथा महागठबंधन सरकार के उन मंत्रियों को बर्खास्त करने को लेकर हंगामा और नारेबाजी की. जिसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
भाजपा नेता प्रेम कुमार ने इन मामलों को लेकर सदन के बाहरपत्रकारों से बातचीतकरते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा नेताने इन मामलों से जुड़े लोगों को संरक्षण देने का आरोप नीतीश सरकार पर लगाया.
वहीं,जदयूने भाजपापरपलटवारकरते हुए कहा कि हमसीबीआइ जांच की मांग नहीं मानेंगे. क्योंकि पहले भीतीन मामलों की जांचसीबीआइ को सौंपी गयी है. पत्रकार राजदेव रंजन और नवरुणा हत्याकांड में सीबीआइ ने कुछ नहीं किया. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा किभाजपा बीएसएससी घोटाले में जदयू नेतओं का नाम नहीं ले यदि नाम लेती है तो उसका सबूत पेश करे अन्यथाएसआइटी की जांच पर भरोसा करे.
Advertisement
VIDEO : घोटाले व सैक्स स्कैंडल पर गरमायी बिहार की राजनीति, विपक्ष का CM नीतीश पर गंभीर आरोप
पटना : बिहार विधानमंडल में चल रहे बजट सत्र के दौरान इस बार विपक्ष काफी आक्रामक रुख अपनाये हुए है. बीएसएससीपेपरलीक कांड और सेक्स रैकेट मामले को लेकर सदन में सोमवार को बजट के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले एनडीए और भाजपा के नेताओं ने मंगलवारको भीइन मामलों को लेकर सदनमें जमकरहंगामा किया.इस दौरान मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement