12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : WhatsApp पर वायरल हुआ केमिस्ट्री का प्रश्न पत्र, प्रशासन ने कहा-ऐसी कोई बात नहीं

संतोष कुमार सिंह आरा : भोजपुर जिले में इंटर की परीक्षा ने एक तरफ जहां कदाचार हावी है वहीं दूसरी तरफ प्रश्नपत्र लीक होने और उसका उत्तर छात्रों तक अलग अलग माध्यमों से पहुंचने की व्यवस्था पर रोक नहीं लग रहा है. मंगलवार को सुबह केमेस्ट्री का पेपर लीक हो गया सोशल मीडिया पर परीक्षा […]

संतोष कुमार सिंह

आरा : भोजपुर जिले में इंटर की परीक्षा ने एक तरफ जहां कदाचार हावी है वहीं दूसरी तरफ प्रश्नपत्र लीक होने और उसका उत्तर छात्रों तक अलग अलग माध्यमों से पहुंचने की व्यवस्था पर रोक नहीं लग रहा है. मंगलवार को सुबह केमेस्ट्री का पेपर लीक हो गया सोशल मीडिया पर परीक्षा शुरू होने के 2 घंटा पहले प्रश्न पत्र और उत्तर वायरल हो गया. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर लगभग हर परीक्षा केंद्र पर छात्रों को आसानी से उपलब्ध हो जा रहा था. इसके पहले भी लगभग हर रोज सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र और उत्तर वायरल हो रहे हैं. इस पर रोक लगाने में प्रशासनिक महकमा असफल है. हालांकि हर बार प्रशासन द्वारा इस मामले से यह कह कर किनारा कर लिया जाता है कि ऐसी कोई बात नहीं है.

गौरतलब हो कि इससे पहले भी पेपर लीक होने की घटना हो चुकी है. गुरुवार को भी आरा में इंटर की परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र वायरल हो गया. सुबह आठ बजे से ही प्रश्न पत्र लोगों के व्हाट्सएप पर वायरल होने लगा उसके बाद सभी केंद्रों तक पहुंच गया. जानकारी की माने तो वायरल होने के बाद तत्काल प्रश्न पत्र बाजार में उपलब्ध हो जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन इस बात से पूरी तरह इनकार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें