Advertisement
बायो-ट्वायलेट से लैस होंगी पूमरे की एक्सप्रेस ट्रेनें
तीन वर्षों में हर कोच में बायोट्वायलेट लगाने का लक्ष्य निर्धारित पटना : स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे ने जंकशन की सफाई, रेलवे ट्रैक की सफाई, रनिंग ट्रेन में कोच की सफाई आदि की योजना बनायी है. इस के तहत रनिंग ट्रेन की सभी कोचों में बायोट्वायलेट लगाये जायेंगे. पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनों […]
तीन वर्षों में हर कोच में बायोट्वायलेट लगाने का लक्ष्य निर्धारित
पटना : स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे ने जंकशन की सफाई, रेलवे ट्रैक की सफाई, रनिंग ट्रेन में कोच की सफाई आदि की योजना बनायी है. इस के तहत रनिंग ट्रेन की सभी कोचों में बायोट्वायलेट लगाये जायेंगे. पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनों में कोचों की संख्या 3583 है, जिसमें अब तक 537 कोच में बायोट्वायलेट लगाये जा चुके हैं. जीएम डीके गायेन के अनुसार इस बजट में बायोट्वयलेट लगाने के लिए फंड आवंटित किये गये हैं. अगले तीन वर्षों में सभी कोचों में बायोट्वायलेट लगा दिये जायेंगे.
रनिंग ट्रेनों में क्लीन माई कोच योजना के तहत रेलवे ने ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) सुविधा बहाल की जायेगी. इससे
रनिंग ट्रेनों में गंदगी की शिकायत
पर कोच की सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी. हालांकि, पूर्व मध्य रेल के सिर्फ दानापुर और मुगलसराय रेलमंडल की ट्रेनों में ही ओबीएचएस सेवा की शुरुआत की गयी है. वहीं, धनबाद, समस्तीपुर और सोनपुर रेलमंडल से खुलनेवाली ट्रेनों में ओबीएचएस सेवा मुहैया नहीं करायी गयी है. इन रेलमंडलों में 31 ट्रेनें है, जिसमें माह के अंत तक ओबीएचएस सेवा मुहैया करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement