23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना नौका हादसा : एनडीआरएफ ने आज भी जारी रखा तलाशी अभियान, कोई और शव नहीं बरामद

पटना : पटना शहर के समीप से गुजर रही गंगा नदी में गत 14 जनवरी को सबलपुर दिया क्षेत्र में हुए नौका हादसे में में डूबे लोगों की तलाश में एनडीआरएफ द्वारा जारी तलाशी अभियान आज भी जारी रहा. पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमाण्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि आज […]

पटना : पटना शहर के समीप से गुजर रही गंगा नदी में गत 14 जनवरी को सबलपुर दिया क्षेत्र में हुए नौका हादसे में में डूबे लोगों की तलाश में एनडीआरएफ द्वारा जारी तलाशी अभियान आज भी जारी रहा. पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन के कमाण्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि आज एनडीआरएफ की 2 टीमें दस नौका तथा 8 प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आज एक भी शव नहीं मिला.

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से गंगा नदी के धारा प्रवाह की दिशा में पटना शहर से फतुहा की ओर करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर तक शवों की बरामदगी के लिए गहन तलाश की गयी. विजय ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल के आसपास गंगा नदी में तेजी से नौकाओं को एक साथ चलाकर पानी में तेज हलचल भी पैदा किया ताकि यदि कोई शव नदी के तलहटी में फंसा हो वे बाहर आ जाए लेकिन इन सभी तकनीकों के बावजूद आज देर शाम तक कोई शव नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें