पटना:
ट्रैफिक पुलिस ने शहर में सड़कों पर अतिक्रमण करने के कारण वाहनों के परिचालन में हो रही परेशानी के कारणों की जांच की. इस दौरान यह पाया कि पटना शहर में ऐसे 64 स्कूल, मॉल, रेस्टोरेंट व बैंक्वेट हॉल हैं, जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं. इन प्रतिष्ठानों के वाहन सड़कों पर रहते हैं, जिसके कारण यातायात के सुगम संचालन में बाधा आती है. साथ ही जाम की समस्या भी हो जाती है. ट्रैफिक पुलिस ने इन 64 प्रतिष्ठानों की सूची बना कर पटना नगर निगम को भेज दिया है. नगर निगम इन प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजेगा और सड़कों पर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने से मना करेगा. साथ ही यातायात प्रभावित करने वाले 76 अनधिकृत गैराज की पहचान कर नोटिस भेज दिया गया है.28 जगहों पर लगेगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट, भेजा गया
प्रस्ताव : शहर में 28 और जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगायी जायेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा है. फिलहाल 28 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल कार्यरत है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इन ट्रैफिक सिग्नल लाइट के सकारात्मक परिणाम मिले हैं. इसलिए 28 अन्य जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

