17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Fire MAX Redeem Codes 18 December: आज के कोड्स से मिलेंगे ढेर सारे डायमंड्स, हथियार बिल्कुल फ्री

Free Fire MAX Redeem Codes 18 December: फ्री फायर मैक्स ने आज यानी 18 दिसंबर 2025 के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए गए हैं. आज के कोड्स से आप पा सकते हैं फ्री में डायमंड्स, स्किन्स गन्स और भी बहुत कुछ. जल्दी करें, ये कोड्स लिमिटेड टाइम के लिए ही एक्टिव रहते हैं.

Garena Free Fire Max डेवलपर्स ने अपने प्लेयर्स के लिए रोजाना की तरह आज 18 दिसंबर को भी Free Fire MAX Redeem Codes जारी कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप भी फ्री फायर के शौकीन हैं और फ्री में अपने गेम लेवल को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो फिर जल्दी से यहां दिए गए कोड्स को रिडीम कर लें. क्योंकि, ये कोड्स लिमिटेड टाइम के लिए एक्टिव रहते हैं.

Free Fire MAX रिडीम कोड क्या होते हैं?

FF MAX के रिडीम कोड 12 से 16 अक्षर और नंबरों का कॉम्बिनेशन होता है. इन कोड्स को रिडीम करने पर प्लेयर्स हथियार से लेकर डायमंड, स्किन्स और कई सारे इन-गेम आइटम्स फ्री में पा सकते हैं. हालांकि, Garena के ये कोड्स लिमिटेड टाइम तक के लिए ही एक्टिव रहते हैं. इसलिए इन्हें जल्दी रिडीम करने में ही भलाई है.

Free Fire Max Redeem Codes 18 December

  • FF119MB3PFA5
  • FFCMCPSBN9CU
  • FFMCLJESDTRR
  • FFMCF8XLVNKC
  • FFMC2SJLKXSB
  • FFPLUFBVSLOT
  • FFTILM659TYL
  • FFML9KGFS5LM
  • FFPLUJEHBSVB
  • FFAC2YXE6RF2
  • FFGYBGD8H1H4
  • FFPLZJUDKPTJ

Free Fire Max के लेटेस्ट रिडीम कोड कैसे यूज करें?

  • कोड रिडीम करने के लिए Garena Free Fire की ऑफिशियल रिवॉर्ड रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां अपने FF Max अकाउंट (Facebook, VK, Google या Twitter) से लॉगिन करें.
  • इसके बाद ऊपर लिस्ट में दिए गए कोड्स में से एक कोड कॉपी कर बॉक्स में पेस्ट कर कन्फर्म पर क्लिक कर दें.
  • कोड कन्फर्म होते ही रिवॉर्ड 24 घंटे के अंदर प्लेयर्स के इन-गेम मेलबॉक्स में एड हो जाएंगे.

ध्यान देने वाली बातें 

ध्यान रखें कि ये कोड कभी भी खत्म हो सकते हैं, क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करने की संख्या सीमित होती है. इसलिए बेहतर है कि इन्हें जितना जल्दी हो सके रिडीम कर लें. साथ ही, हर कोड सिर्फ एक बार ही काम करता है. गेस्ट अकाउंट से प्लेयर्स कोड रिडीम नहीं कर सकते. एक कोड का इस्तेमाल एक अकाउंट से एक ही बार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Free Fire के 5 पावरफुल गन्स जो मिनटों में बदल देते हैं पूरा गेम, जानें कौन-सी है आपके स्टाइल के लिए परफेक्ट

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel