21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में कहीं भी गाड़ी खड़ी करना पड़ेगा भारी! 64 स्कूल, मॉल और बैंक्वेट हॉल नगर निगम की ब्लैकलिस्ट में

Patna News: सुबह दफ्तर निकलना हो या शाम को स्टेशन पहुंचना. पटना की सड़कों पर कदम रखते ही लगता है जैसे जाम अब शहर की पहचान बन चुका है. राजधानी की ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने अब उन रसूखदारों पर शिकंजा कस दिया है.

Patna News: राजधानी पटना में रोज लग रहे भीषण जाम के पीछे अब तस्वीर साफ होने लगी है. ट्रैफिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि शहर के 64 स्कूल, मॉल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल ऐसे हैं, जिनके पास अपनी पार्किंग तक नहीं है.

नतीजा यह कि इन प्रतिष्ठानों की गाड़ियां सड़कों पर खड़ी रहती हैं और यातायात का दम घुटने लगता है. ट्रैफिक पुलिस ने पूरी सूची नगर निगम को सौंप दी है और अब इन संस्थानों पर कार्रवाई की तैयारी है.

सड़क पर खड़ी गाड़ियां, जाम की सबसे बड़ी वजह

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जिन प्रतिष्ठानों के पास पार्किंग नहीं है, वे सीधे तौर पर सड़क को अतिक्रमण का शिकार बना रहे हैं. स्कूलों की छुट्टी के समय, मॉल और बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रमों के दौरान हालात और बिगड़ जाते हैं. सड़क पर खड़ी गाड़ियों के कारण लेन सिकुड़ जाती है और थोड़ी सी भी भीड़ जाम में बदल जाती है. नगर निगम अब इन 64 संस्थानों को नोटिस भेजकर सड़क पर पार्किंग से रोकने की कार्रवाई करेगा.

76 अनधिकृत गैराज और 9 जगहों पर निर्माण सामग्री बनी बाधा

जांच में यह भी सामने आया है कि शहर में 76 ऐसे अनधिकृत गैराज हैं, जो सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर बैठे हैं. इन्हें भी नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके अलावा 9 स्थान ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां भवन निर्माण सामग्री सड़क पर रखी गई है और यातायात प्रभावित हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने साफ कहा है कि सामग्री नहीं हटाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी.

टूटी सड़कें बढ़ा रही परेशानी

जाम की एक बड़ी वजह सड़कों की बदहाली भी है. ट्रैफिक पुलिस ने पटना की 40 ऐसी सड़कों की पहचान की है, जो बुरी तरह टूटी हुई हैं. इन सड़कों पर वाहनों की रफ्तार अपने आप थम जाती है और पीछे लंबी कतार लग जाती है. इन सड़कों की सूची संबंधित विभागों को भेजकर जल्द मरम्मत कराने का आग्रह किया गया है.

सिग्नल से सुधरेगा ट्रैफिक?

शहर में फिलहाल 28 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट काम कर रही है और पुलिस का दावा है कि इसके सकारात्मक नतीजे मिले हैं. इसी आधार पर 28 और स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद है कि सिग्नल सिस्टम बढ़ने से जाम की समस्या कुछ हद तक नियंत्रित हो सकेगी.

नो पार्किंग पर सख्ती, लाखों का जुर्माना

1 से 15 दिसंबर के बीच नो पार्किंग में गाड़ी लगाने वालों पर सख्ती दिखाई गई. इस दौरान 810 वाहनों से 4 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. पटना जंक्शन और उसके आसपास सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई, जहां अकेले 410 वाहनों से 2 लाख 8 हजार रुपये का फाइन किया गया.

चिरैयाटांड़ से जंक्शन तक ई-रिक्शा का सिरदर्द

चिरैयाटांड़ पुल से लेकर पटना जंक्शन गोलंबर तक रोज सुबह-शाम जाम की स्थिति बनी रहती है. प्रतिबंध के बावजूद ई-रिक्शा इस इलाके तक पहुंच जा रहे हैं. प्रशासन अब चौक-चौराहों से कुछ दूरी पर स्टैंड बनाने की योजना पर काम कर रहा है, ताकि सड़क पर खड़े वाहनों से राहत मिल सके.

Also Read: Bihar News: तेलहन प्रसंस्करण का हब बनेगा सीतामढ़ी, 10 टन क्षमता वाले दो मिल होगी स्थापित

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel