21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के जमीन पर बैठने के मामले ने पकड़ा तूल, राजनीतिक बयानबाजी तेज

पटना : बिहार में प्रकाशोत्सव के दौरान गांधी मैदान में हुए विशेष समागम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जमीन पर बैठने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीएम मोदी के विशेष समागम में भाग लेने के दौरान लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के अलावा बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी […]

पटना : बिहार में प्रकाशोत्सव के दौरान गांधी मैदान में हुए विशेष समागम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जमीन पर बैठने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. पीएम मोदी के विशेष समागम में भाग लेने के दौरान लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के अलावा बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी जमीन पर ही बैठे थे. अब इस मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पीएमओ और बीजेपी के कहने पर मंच पर लालू प्रसाद को जगह नहीं दी गयी. अशोक चौधरी ने इस मामले को लेकर मीडिया से कहा है कि पीएम के साथ मंच पर कौन बैठेगा इसे लेकर एसपीजी को पीएमओ निर्देशित करता है. अशोक चौधरी ने कहा है कि पीएम के सामने यह मुद्दा आना चाहिए कि आखिर लालू प्रसाद यादव को मंच पर सीट क्यों नहीं दी गयी.

वहीं दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि ऐसा नहीं लग रहा था कि गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के लिये महागठबंधन की ओर से इंतजाम किये गये थे. ऐसा लग रहा था कि सत्ता में शामिल किसी पार्टी ने यह इंतजाम किया हो. उन्होंने कहा कि लालू को मंच पर जगह नहीं देना लोगों को पसंद नहीं आया है. लालू को जमीन पर बिठाया गया. भव्य तैयारियों के लिये सभी ने नीतीश की तारीफ की. क्या प्रकाश पर्व की तैयारियों में राजद की भागीदारी नहीं थी. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए राजद नेता ने कहा कि एक ही शख्स ऐसा था जिसने सारे इंतजाम का श्रेय लेने को आगे था और तसवीरें खिंचवाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें