Advertisement
प्रकाशोत्सव में केंद्र ने नहीं दिखायी दिलचस्पी : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 350वीं जयंती पर प्रकाश पर्व के आयोजन में सहायता के लिए केंद्र सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है. उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 350वीं जयंती मनाने के लिए केंद्र सरकार […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 350वीं जयंती पर प्रकाश पर्व के आयोजन में सहायता के लिए केंद्र सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है. उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की 350वीं जयंती मनाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गयी थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट में प्रकाश पर्व के लिए 100 करोड रुपये देने की बात कही थी. बावजूद इसके बिहार को केंद्र ने एक रुपया भी नहीं दिया. पूरी व्यवस्था बिहार सरकार अपने बजट से कर रही है. बिहार में सिखों की संख्या 20 हजार है. बिहार सरकार ने लाखों लोगों के लिए इंतजाम किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल बहुत बड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें किसी से कोई चाहत नहीं है, न ही कोई मांग है. शिकायत की बात तो छोड़ ही दीजिए, किसी चीज का कोई गिला-शिकवा भी नहीं है. सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का जन्म बिहार में हुआ है.
प्रकाश पर्व को सफल बनाना कर्तव्य है और यहां आनेवाले लोगों को कोई कष्ट न हो, यह हमारा दायित्व है. प्रकाश पर्व से बिहार ही नहीं, पूरा देश प्रकाशित होगा. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने खर्च पर टेंट सिटी, पाथवे, घाटों का निर्माण, रेलवे, सड़क पुल का निर्माण कराया है.
साथ ही सड़कों का चौड़ी करण, ड्रेनेज सिस्टम बेहतर किया गया है. बिहार सरकार इसे हर हाल में सफल बनायेगी. प्रकाश पर्व पांच जनवरी को होगा, लेकिन 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक इसे धूमधाम से मनाया जायेगा़ गांधी मैदान में बड़ा प्रकाश पर्व होगा, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement