9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पहुंचीं ममता, नोटबंदी के खिलाफ कल देंगी धरना

पटना : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी नोटबंदी को लेकर देश के अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में लखनऊ में धरना देने के बाद मंगलवार की शाम करीबछह बजे वो पटना एयरपोर्ट पहुंचीं. ममता बनर्जी बुधवार को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर करीब […]

पटना : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी नोटबंदी को लेकर देश के अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में लखनऊ में धरना देने के बाद मंगलवार की शाम करीबछह बजे वो पटना एयरपोर्ट पहुंचीं. ममता बनर्जी बुधवार को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर करीब दो बजे से नोटबंदी के खिलाफ धरना पर बैठेंगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में वो और उनकी पार्टी केंद्र सरकार के इस फैसले खिलाफ देशभर में अपना विरोध जता रही है. नोटबंदी पर नीतीश कुमार के बयान के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी का अपना अलग-अलग स्टैंड होता है और मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी. जो उनकी पार्टी का स्टैंड हो वो करेंगे.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय ने कहा कि धरना में शामिल होने को लेकर सभी विपक्षी पार्टियों से हमारी बात हुई है. हमने सबको आमंत्रित किया है. जिनको शामिल होना होगा वो आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें