पटना : केंद्रीय मंत्री और लोजपाप्रमुख रामविलास पासवान नेजदयूके राष्ट्रीयअध्यक्षसह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में वापसी के सवाल पर कहा कि इसपर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को करना है.
लोजपा के 17वें स्थापना दिवस पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए में सबसे बड़ी पार्टीभाजपा है. ऐसे में पीएममोदी और अमित शाह इस मामले में फैसला लेंगे. नीतीशकुमार के एनडीए में फिर से शामिल होने या न होने के मसले पर उन्होंने बताया की लोजपा इसमें कुछ कहने की स्थिति में नही है. पासवान ने कहा कि एनडीए मजबूत हो तो इसमें सभी को खुशी होगी.
इससे पहले नोटबंदी और कालाधान पर रोक लगाने के मसले पर नीतीश कुमार के पीएममोदी को दिये गये समर्थन के बाद से रामविलासपासवान ने भी नीतीश की प्रशंसा की थी.