22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर पीएम मोदी को नीतीश ने फिर दिया साथ, कहा – शराब पर भी रोक लगाए केंद्र

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर नोटबंदी के मामले पर अपना समर्थन जाहिर किया है, लेकिन साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र पूरे देश में शराबबंदी कानून को लागू करे. साथ ही, मद्य निषेध दिवस के मौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक बार फिर नोटबंदी के मामले पर अपना समर्थन जाहिर किया है, लेकिन साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र पूरे देश में शराबबंदी कानून को लागू करे. साथ ही, मद्य निषेध दिवस के मौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में शराबबंदी का उनका फैसला अटल है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक तौर पर लोग यह समझते हैं कि शराबबंदी मेरी जिद है, लेकिन यह मेरी जिद नहीं, बिहार के लोगों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो लोग शराब के बिना नहीं रह सकते, वे बिहार से बाहर चले जाएं. इसमें किसी को रियायत नहीं दी जायेगी.

मद्य निषेध दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पहले राज्य में शराब का कारोबार करने वाले अब राज्य में क्या कर रहे हैं, पुलिस उनमें से एक-एक की खबर ले. अगर उन लोगों ने नया काम शुरू कर दिया है, तो ठीक है. अगर कुछ नहीं कर रहे हैं, तो उनसे पूछताछ करें. आखिर उनका खर्चा कैसे चल रहा है. कहीं ऐसा तो नहीं कि बिहार में अवैध रूप से शराब पहुंचाने वालों में उनका भी तो हाथ नहीं.

देशभर में शराबबंदी लगाये केंद्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह पूरे देश में शराबबंदी की पहल करें. बिहार में पूर्ण शराबंदी से लोगों के जीवन में खुशहाली आयी है. आगे इसका आर्थिक लाभ भी होगा. बिहार में शराबबंदी जारी रहेगी. इसमें कोई ढील नहीं मिलेगी. कानून के कुछ प्रावधानों जरूरत के हिसाब से संशोधन किया सकता है. यह मेरी जिद नहीं, जरूरत है. शराबबंदी को लेकर सभी लोग सचेत रहें.

कसी जायेगी पुलिस के निचले अफसरों पर नकेल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप देखें कि आपके नीचे के अधिकारी क्या कर रहे हैं. उन पर भी नजर रखें. उन लोगों की जानकारी के बिना ही शराब राज्य में प्रवेश करा रहा है क्या? उन्होंने कहा कि जो भी अवैध शराब मामले में पकड़े गये हैं, उनमें अधिकांश पहले शराब कारोबारी ही हैं.

अगले साल 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस मनाया जायेगा

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले साल से 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस मनेगा. शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए 21 जनवरी से 22 मार्च तक दूसरा चरण का अभियान चलेगा. 21 जनवरी को बिहार में दुनिया की सबसे लंबी मानव सीरीज बनेगी, जिसमें हमलोग भी एक-दूसरे का हाथ पकड़े 45 मिनट खड़े रहेंगे. इससे दुनियाभर में एक संदेश जायेगा.

नोटबंदी समर्थन करना कतई राजनीतिक नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी का मैंने समर्थन किया है. इसका कोई राजनीतिक मायने नहीं है. इससे लोगों का कालाधन डूबेगा, जिसका फायदा देश को होगा. केंद्र तत्काल बेनामी संपत्ति पर तत्काल कार्रवाई करे. यह सही वक्त है. एक व्यक्ति पता नहीं कितने घर बनवाए हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें