22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नक्सली !

पटना : बिहार में नक्सलियों द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान नक्सली संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा 21 से लेकर 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है. इस बात की जानकारी […]

पटना : बिहार में नक्सलियों द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान नक्सली संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा 21 से लेकर 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है. इस बात की जानकारी प्रशासनिक महकमे को भी है. इसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से सतर्कता और विशेष जांच अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में केंद्रीय पुलिस बल और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में नक्सलियों को मुंह की खानी पड़ी है. कई नक्सली जहां गिरफ्तार हुए हैं वहीं कई मारे गये हैं. कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है. खुफिया सूत्रों की माने तो अब नक्सलियों के बड़े नेता रणनीति बनाने में लगे हैं. पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा इस दौरान बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है.

जंगलों में पहुंचा दस्ता

खुफिया विभाग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों का विशेष दस्ता जंगलों में पहुंच चुका है. खासकर भागलपुर के इलाके लखीसराय, जमुई और मुंगेर के अलावा बांका में वह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. जानकारों की माने तो अपने साथियों की मौत और हाल में हुई गिरफ्तारियों से नक्सली बखौलाए हुए हैं. सूत्र यह भी बताते हैं कि चानन के जंगलों में उनका विशेष दस्ता पहुंच गया है. इस दस्ते में महिला नक्सलियों का दल भी शामिल है. सभी पूरी तैयारी के साथ जंगलों में डेरा डाले हुए हैं. नक्सलियों के संभावित खतरे को लेकर भागलपुर जोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस को सतर्क रहने की सलाह दी है.

स्थापना सप्ताह में रणनीति बनाते हैं नक्सली

जानकारों की माने तो इस दौरान नक्सलियों द्वारा विशेष बैठक की जाती है. जंगलों में बैठक होती है. नक्सली नेताओं से सलाह मशविरे के बाद किसी घटना को अंजाम देने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाता है. नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के कैंप और पिकेट पर हमला करने से लेकर हथियार लूट और बाकी घटनाओं को अंजाम देने पर चर्चा होती है. बताया जाता है कि नक्सलियों द्वारा यह सप्ताह साल में दो बार मनाया जाता है. ऐसी खबर मीडिया में आने के बाद प्रशासनिक और पुलिस के पदाधिकारियों ने विशेष अभियान चलाना शुरू कर दिया है. केंद्रीय पुलिस बल और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम बांका, जमुई और चानन के इलाके में अपना ऑपरेशन चला रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें