संवाददाता, पटना
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 11,389 स्टाफ नर्स पदों की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2025 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. बीटीएससी जल्द ही कट-ऑफ, मेरिट लिस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि जारी करेगा. स्टाफ नर्स बहाली की परीक्षा 30 जुलाई से तीन अगस्त तक अलग-अलग शिफ्ट्स में ऑनलाइन मोड में हुई थी. कुल 100 ऑब्जेक्टिव सवाल थे, जिनमें जनरल अवेयरनेस, एनालिटिकल एबिलिटी, अंकगणित और नर्सिंग सब्जेक्ट शामिल थे. परीक्षा में लगभग एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.एग्जाम के 75 अंक व अनुभव के 25 अंक के आधार पर तैयार होगी मेरिट लिस्ट
इसमें सफल अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की जायेगी. कुल 100 नंबरों की यह परीक्षा हुई. एग्जाम के 75 अंक और बिहार के किसी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के संविदा अनुभव के 25 अंक जोड़े जायेंगे, यानी जिसका जितना अनुभव होगा, उसे उतना फायदा होगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

