10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉपर्स घोटाला : BSEB के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर और उनकी पत्नी ऊषा सिन्हा यूपी से गिरफ्तार

पटना : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर्स घोटाले के कथित मास्टरमाइंड बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसइबी) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी एवं जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा को आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज ने बताया कि लालकेश्वर सिंह […]

पटना : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर्स घोटाले के कथित मास्टरमाइंड बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसइबी) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी एवं जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा को आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज ने बताया कि लालकेश्वर सिंह और उनकी पत्नी उषा सिन्हा को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है.

टॉपर्स मेरिट घोटाले की जांच करने वाले विशेष जांच दल :एसआइटी: का नेतृत्व कर रहे एसएसपी ने बताया कि एसआइटी को दोनों के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मंदिर में छिपे होने के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसआइटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी.

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में अनियमितताओं के संबंध में पुलिस द्वारा लालकेश्वर सिंह और टॉपर्स घोटाले में सह आरोपी उनकी पत्नी उषा सिन्हा के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट हासिल करने के बाद दोनों भूमिगत हो गये थे. लालकेश्वर सिंह की संपत्ति कुर्क करने के संबंध में एसआइटी के पास अदालत का आदेश था, जिसकी आज तामील की जाएगी.

हिलसा से जदयू की पूर्व विधायक और पटना में गंगा देवी कॉलेज से प्रधानाध्यापिका के पद से हटायी जा चुकीं उषा सिन्हा इस मामले में सह आरोपी हैं. मामले में भारी भरकम पैसे के एवज में अयोग्य छात्रों को कथित रूप से डिग्री दी जाती थी.

पुलिस ने बताया कि वैशाली स्थित बिशुन राय इंटरमीडिएट कॉलेज के सचिव सह प्रधानाध्यापक बच्चा राय पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में हैं और उसी ने इस डिग्री रैकेट मामले के सरगना लालकेश्वर सिंह और उनकी पत्नी के बारे में सूचना दी थी. गौरतलब है कि कला और विज्ञान के टॉपर्स रुबी राय और सौरभ श्रेष्ठ इसी कॉलेज से आते हैं.

बच्चा राय को पिछले सप्ताह ही कॉलेज के बाहर से गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद उसके कॉलेज और वैशाली स्थित घर पर की गयी छापेमारी में इस संदिग्ध रैकेट से जुड़े कई साक्ष्यों का पता चला था. पुलिस ने हाल में उसके घर में भूसे की ढेर के नीचे छिपा कर रखे गये करीब 20 किलोग्राम से अधिक का सोना जब्त किया था.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि बच्चा राय राजद का सक्रिय कार्यकर्ता था और उसने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की क्रमश: वैशाली जिले में राघोपुर और महुआ सीट से जीत सुनिश्चित करने लिए लालू प्रसाद से भी ज्यादा काम किया था.

इस साल के कला और विज्ञान के संदिग्ध टॉपर्स के बारे में मीडिया में जानकारी उजागर होने के बाद इस मेरिट घोटाले का खुलासा हुआ. ये टॉपर्स अपने विषय से संबंधित मामूली सवालों का भी जवाब नहीं दे सके थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर बीएसइबी और राज्य शिक्षा विभाग ने इंटरमीडिएट परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर एक समिति गठित की गयी और रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ सीधी कार्रवाई के लिए पुलिस में मामला दर्ज किया गया.

उषा सिन्हा को पटना में गंगा देवी महिला कॉलेज की प्रधानाध्यापिका के पद से हटा दिया गया और जदयू ने उषा सिन्हा की पार्टी की सदस्यता को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. पटना के आयुक्त आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बोर्ड में तीन साल से अधिक समय से अपने-अपने पद पर काबिज 200 से अधिक कर्मचारियों को हटा दिया गया.

बीएसइबी ने पुर्नपरीक्षा सह साक्षात्कार में अयोग्य पाये जाने के कारण पहले ही विज्ञान टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और विज्ञान विषय में तीसरे टॉपर राहुल कुमार का परिणाम रद्द कर दिया है. इसी तरह की पुनर्परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा दो बार तलब किए जाने पर भी कला की टॉपर्स रुबी राय बोर्ड के समक्षा उपस्थित नहीं हुई हैं. उनके परीक्षा परिणाम को अभी रोक कर रखा गया है और उन्हें आगामी 25 जून को विशेषज्ञों के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel