पटना : इंटर टॉपर्सघोटाले मामले परआज मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह पर जमकर निशाना साधा है. श्रम विभाग के कार्यक्रम में आज लालकेश्वर प्रसाद सिंह का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि शिक्षा में तरह-तरह के लोग काम करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटर टॉपर गड़बड़ी के खुलासे के बाद ऐसा नहीं कि अगले साल से ऐसा नहीं होगा. लगातार सतर्कता बरतनी होगी और हमें स्ट्रगल करना होगा. एक से एक काबिल लोग हैं और तरह-तरह के नटवरलाल हैं, जो ऐसे बड़े-बड़े कारनामे कर सकते हैं. इसलिए इस पर नजर रखनी होगी.
मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने कहा कि एक दम कोई संत मिलेगा तो दूसरी तरह कोई महाशैतान. उन्हें जगह मिल गयी तो वे धांधली करने लगे और गड़बड़ी करने लगे.उन्होंनेकहा कि अगर सरकार इंटर तक की पढ़ाई अनिवार्य कर दे तो इंटर पास का सर्टिफिकेट भी मिलने लगेगा. कुछ लोग किसी भी परिस्थिति में माल बनाने में माहिर हैं. ऐसे लोगों से हताश व निराश होने की जरूरत नहीं है. इसमें हमें लगे रहना होगा.
सीएम नीतीश ने कहा कि कोई अगर नकल करवाता है, उससे निबटना होगा और उसे रोकना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में निजी बीएड कॉलेजों की शिकायतें भी मिल रही है. उसकी भी जांच के आदेश दे दिये गये हैं. कहीं भी कोई गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. इक्का-दुक्का जो भी गड़बड़ होंगे उन्हें उसे बंद करना होगा.